बिहार: दरभंगा में बाइक सावर क्रिमिनलों ने 10 मिनट में ज्वेलरी शॉप से लूट लिए 10 करोड़ रुपये के आभूषण

दरभंगा टाउन बड़ा बाजार में बुधवार की सुबह बाइक से आये आठ क्रिमिनलों ने अलंकार ज्वेलर्स से 10 मिनट में 10 करोड़ रुपये के ज्वेलरी लूट लिए।

बिहार: दरभंगा में बाइक सावर क्रिमिनलों ने 10 मिनट में ज्वेलरी शॉप से लूट लिए 10 करोड़ रुपये के आभूषण

पटना। दरभंगा टाउन बड़ा बाजार में बुधवार की सुबह बाइक से आये आठ क्रिमिनलों ने अलंकार ज्वेलर्स से 10 मिनट में 10 करोड़ रुपये के ज्वेलरी लूट लिए। बीच टाउन में दिनदहाड़े हुई इस लूट की वारदात से कारोबारी सकते में हैं। 

अलंकार ज्वेलर्स के प्रोपराइटर सुशील लाठ के भाई संतोष लाठ के अनुसार प्रत्येक दिन की तरह सुबह नौ बजे दुकान खुली थी। दुकान में सुशील लाठ के अलावा छह स्टाफ थे। लगभग 10.30 बजे आठ क्रिमिनल मुंह पर मास्क लगाये दुकान के पास पहुंचे। इनमें से तीन क्रिमिनल रोड के पास खड़े हो गये. पांच क्रिमिनल बारी-बारी से दुकान के अंदर घुस गये। एक क्रिमिनल ने सुशील लाठ के सर पर पिस्तौल के बट से हमला कर घायल कर दिया। क्रिमिनलों का दल 10 मिनट के अंदर झोले में सोने के ज्वेलरी रखकर फायरिंग करते हुए भाग निकला। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एसएसपी बाबू राम और सिटी एसपी अशोक प्रसाद ने जगह-जगह लगे सीसीटीवी को खंगाला।

बगल के दुकानों को भनक भी नहीं लगी

क्रिमिनलों ने इतनी शातिर तीरके से घटना को अंजाम दिया कि बगल वाले दुकानदारों को भी भनक नहीं लगी। क्रिमिनल जब फायरिंग करते हुए शॉप से बाहर निकले तो लोगों को पता चला कि लूटपाट हुई है। लूट के दौरान एक क्रिमिनल ने शॉप के स्टाफ पर भी गोली चलाई। मौके पर मौजूद लोगों ने कहा कि सभी क्रिमिनलों के हाथ में पिस्तौल थी। लूटपाट के बाद सभी बीच बाजार में फायरिंग करते हुए आराम से चलते बने। डर से किसी ने क्रिमिनलों ने विरोध नहीं किया। भागने के दौरान एक क्रिमिनल के हाथ से ज्वेलरी भरा झोला रोड पर गिर गया। क्रिमिनल उस झोले को छोड़कर भाग निकला। बाद में शॉप ऑनर सुशील लाठ ने उस झोले को उठाकर दुकान में ले आये। 

दुकान से कुछ दूरी पर खड़ी कर दी बाइक

क्रिमिनलों का दल बड़ा बाजार स्थित अलंकार ज्वेलर्स में लूटपाट करने बाइक से पहुंचा था। संकरी गली और भीड़भाड़ वाला इलाका होने के कारण क्रिमिनलों ने बाइक को दुकान से कुछ दूर खड़ा कर दिया था। वहां से पदैल ही दुकान पहुंचे। लूटपाट के बाद फायरिंग करत हुए बाइक से भाग निकले। 
लूट कांड में सीआइडी व एसटीएफ ने संभाला मोर्चा
दरभंगा टाउन के बीचोबीच ज्वेलरी शॉप से लगभग सात करोड़ के आभूषण लूट की की घटना को पुलिस हेडक्वार्टर ने चुनौती के रूप में लिया है। सीआइडी और स्पेशल एसटीएफ की स्पेशल टीम दरभंगा भेजी गई है। यह टीम दरभंगा पुलिस की एसआइटी के अलावा काम करेगी।