बिहार में जहरीली शराब से 40 की मौत, गोपालगंज में 20, बेतिया में 16, समस्तीपुर में चार की गयी जान, 19 धंधेबाज अरेस्ट

बिहार में जहरीली शराब से अब तक 40 लोगों की मौत हो चुकी है। गोपालगंज में 20 और बेतिया में 16 व समस्तीपुर जिले में चार लोग अपनी जान गवां चुके हैं। समस्तीपुर में बीएसएफ और आर्मी के जवान की मौत हो गई है। समस्तीपुर एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने कहा कि प्रथम द्रष्टया मामला जहरीली शराब का लग रहा है।

बिहार में जहरीली शराब से 40 की मौत, गोपालगंज में 20, बेतिया में 16, समस्तीपुर में चार की गयी जान, 19 धंधेबाज अरेस्ट
  • मिथाइल अल्कोहल से बनी थी जहरीली शराब
    समस्तीपुर में बीएसफ और सेना के एक-एक की भी मौत

पटना। बिहार में जहरीली शराब से अब तक 40 लोगों की मौत हो चुकी है। गोपालगंज में 20 और बेतिया में 16 व समस्तीपुर जिले में चार लोग अपनी जान गवां चुके हैं। समस्तीपुर में बीएसएफ और आर्मी के जवान की मौत हो गई है। समस्तीपुर एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने कहा कि प्रथम द्रष्टया मामला जहरीली शराब का लग रहा है।

बिहार: CM नीतीश कुमार से मिले ओसामा शहाब, बहन की शादी के लिए दिया निमंत्रण, आरसीपी सिंह के गांव पहुंचे 
समस्तीपुर अभी छह लोगों की हालत गंभीर है। इनमें तीन की आंखों की रोशनी जा चुकी है। गोपालगंज में अब तक 20 लोगों की मरने की पुष्टि परिजनों ने की है। इनमें सात का अंतिम संस्कार परिजनों ने पहले ही कर दिया था। जबकि, 13 लोगों का पोस्टमॉर्टम कराया गया है। गोपालगंज में भी तीन लोगों की हालत गंभीर है। हालांकि, प्रशासनिक आंकड़ों के अनुसार, 13 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। सभी के परिजनों ने शराब पीने की पुष्टि की है। जिले में जिन लोगों की शराब पीने से तबीयत बिगड़ी, उनका मोतिहारी के हॉस्पीटल में इलाज चल रहा है।मरने वाले सभी लोग महम्मदपुर थाने के कुशहर, महम्मदपुर, मंगोलपुर, बुचेया और छपरा के मसरख थाने के रसौली गांव के रहने वाले थे। इन सभी ने मंगलवार को शराब पी थी। इसके बाद इनकी तबीयत बिगड़ने लगी थी। मामले में महम्मदपुर थानेदार और चौकीदार को सस्पेंड किया गया है।

झारखंड: गो सेवक बने जामताड़ा MLA डॉ इरफान अंसारी, ट्वीट कर कांग्रेस व राहुल -प्रियंका को दी जानकारी
बेतिया में अब तक 17 लोगों की मौत 
बेतिया के नौतन पुलिस स्टेशन के दक्षिण तेलुआ पंचायत में अब तक 17 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। अभी तीन व्यक्तियों का इलाज बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज हॉस्पीटल में चल रहा है। उनकी हालत गंभीर है। हालांकि, जिला प्रशासन 13 व्यक्तियों के मरने की पुष्टि कर रहा है। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करने हुए दो महिलाओं को हिरासत में लिया है। साथ ही नौतन थानेदार, चौकीदार और दफादार को निलंबित कर दिया।DM कुंदन कुमार ने बताया कि 13 लोगों की मौत की सूचना मिली है। मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। मेडिकल टीम भेजकर जांच करवाई जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पायेगा।
समस्तीपुर में चार संदिग्ध की मौत
समस्तीपुर के पटोरी पुलिस स्टेशन एरिय की रुपौली पंचायत में शनिवार को चार लोगों की संदिग्ध स्थिति में मौत से हड़कंप है। पांच लोगों का अलग-अलग जगहों पर इलाज चल रहा है। इनमें से तीन की स्थिति नाजुक है। सभी की जहरीली शराब से मौत की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। उनके परिजनों के अनुसार सभी ने शराब पी रखी थी। इनमें BSF और आर्मी के एक-एक जवान भी शामिल हैं। दोनों त्योहार पर घर आये थे।

पुलिस हेडक्वार्टर की ओर से जारी बयान के अनुसार बेतिया और गोपालगंज दोनों ही मामलों में एफआईआर दर्ज की कर लिया गया है। डीएम, एसपी और उत्पाद विभाग के अफसरों की टीम बनाकर घटनास्थल की जांच की गई है। रेड में कई अभियुक्तों की गिरफ्तारी भी हुई है। 
 मिथाइल अल्कोहल से बनी थी जहरीली शराब
बताया जाता है कि मिथाइल अल्कोहल से जहरीली शराब तैयार की गयी थी। मुजफ्फरपुर के गन्नीपुर स्थित आरएफएसएल के साइंटिस्ट ने बेतिया और गोपालगंज पहुंचकर जांच की। टीम ने सैंपल लेकर पुलिस को सौंप दी है। अब पुलिस कोर्ट की अनुमति से सैंपल को मुजफ्फरपुर स्थित आरएफएसएल जांच के लिए भेजेगी।
मामले में 19 अरेस्ट
पुलिस जहरीली शराब से जुड़े धंधेबाजों को पकड़ने के लिए ताबड़तोड़ रेड में  19 धंधेबाजों को अरेस्ट कर चुकी है। कई वाहन भी जब्त किये गये हैं। पुलिस लगभग एक दर्जन लोगों पर एफआईआर दर्ज की है।डीएम व एसपी ने जिलेभर के थानाध्यक्षों व चौकीदारों के साथ बैठक कर पंचायतवार शराब के धंधे से जुड़े व पीने वाले लोगों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया। एक सप्ताह पूर्व मुजफ्फरपुर के सरैया और सकरा पुलिस स्टेशन एरिया में भी नौ लोगों की जहरीली शराब से मौत हो गई थी। सकरा में तीन युवकों की आंखों की रोशनी भी चली गई।