बिहार: शराब माफिया MBA स्टूडेंट के 12 बैंक अकाउंट्स, एक अकाउंट्स में मिले 24 लाख, यूपी से पटना तक नेटवर्क

शराब तस्करी में अरेस्ट कर जनवरी माह में जेल भेजे गये MBA Student अतुल कुमार ने दो-तीन सालों में दो करोड़ से ज्यादा रुपये कमा लिये थे। पटना पुलिस ने अतुल की 12 बैंक अकाउंट्स का पता लगाया है। इनमें एक अकाउंट में 24 लाख रुपये मिले हैं।

बिहार: शराब माफिया MBA स्टूडेंट के 12 बैंक अकाउंट्स, एक अकाउंट्स में मिले 24 लाख, यूपी से पटना तक नेटवर्क

पटना। शराब तस्करी में अरेस्ट कर जनवरी माह में जेल भेजे गये MBA Student अतुल कुमार ने दो-तीन सालों में दो करोड़ से ज्यादा रुपये कमा लिये थे। पटना पुलिस ने अतुल की 12 बैंक अकाउंट्स का पता लगाया है। इनमें एक अकाउंट में 24 लाख रुपये मिले हैं।
अतुल के पटना में 12 बैंक अकाउंट्स है। उसके सभी अकाउंट्स में जमा व निकासी के रुपयों को मिलाया जाये तो दो करोड़ से अधिक की रकम होगी। पुलिस अब उसकी संपत्ति के बारे में भी पता लगा रही है। उल्लेखनीय है कि राजधानी पटना की पत्रकार नगर की पुलिस ने पिछले महीने 17 जनवरी को महात्मा गांधी नगर कांटी फैक्टरी रोड स्थित एक मकान से 21 लाख की शराब पकड़ी थी। मामले में एमबीए स्टूडेंट्स अतुल कुमार को भी अरेस्ट किया गया था।
हर जिले में बनाया था नेटवर्क
मुर्गा फार्म बंद होने के बाद अतुल ने शराब तस्करी शुरु की थी। इसके लिए अतुल का पटना में ही नहीं, बल्कि बिहार के हर जिले में शराब माफियाओं का एक गैंग है। गैंग का मुख्य सरगना वैशाली का है। वह यूपी से पटना तक शराब पहुंचाने के लिए हर जिले में एक शराब माफियाओं का गैंग बनाये हुए है। पुलिस अब इस नेटवर्क को तोड़ने के लिए डिटेल जानकारी जुटा रही है।
पटना में 30 से 40 युवक करते थे डिलिवरी
पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि अतुल पटना में 30 से 40 युवाओं को अपने धंधे में जोड़ रखा था। युवकों को हर एक सप्लायर के पास डिलिवरी करने के लिए कमीशन देता था। बड़े खेप के लिए 1000 रुपये और छोटे खेप के लिए 500 रुपये मिलते थे। सभी डिलिवरी पटना में ही की जाती थी। पुलिस ने उसके घर से दो लाख रुपये कैश भी बरामद किया था।
MBA का स्टूडेंट शराब की तस्करी से रोज कमा रहा था नौ लाख, लग्जरी कार व स्पॉट्स बाइक भी हुई थी बरामद
एमबीए का 28 साल का स्टूडेंट अतुल सिंह शराब तस्करी के धंधे से पर डे वह नौ लाख रुपये कमाता था। पुलिस अतुल व उसके सहयोगी संजीव कुमार इंद्रजीत कुमार को अरेस्ट कर जेल भेजी थी। अतुल सिंह शराब तस्करी के धंधे की कमाई की बदौलत लग्जरी कार और आठ लाख रुपये से अधिक के स्पोर्ट्स बाइक से चलता था। उसके पास से दो आईफोन भी मिले थे। पुलिस को अतुल के पास से एक डायरी मिली थी, जिससे पता चला कि वह शराब की तस्करी से पर डे नौ लाख रुपये कमा रहा था।