Bihar : भाई वीरेंद्र को नहीं पहचानता जूता से मारेंगे, पंचायत सचिव से भिड़े RJD एमएलए, ऑडियो वायरल
बिहार में मनेर से राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के सीनीयर एमएलए भाई वीरेंद्र एक बार फिर विवादों में घिर गये हैं। RJD विधायक भाई वीरेंद्र का धमकी भरा ऑडियो वायरल, पंचायत सचिव को जूते से मारने की दी धमकी, बिहार की राजनीति में बवाल।

- RJD विधायक भाई वीरेंद्र पंचायत सचिव को जूते से मारने की धमकी देते सुने गये
पटना। बिहार में मनेर से राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के सीनीयर एमएलए भाई वीरेंद्र एक बार फिर विवादों में घिर गये हैं। आरजेडी एमएलए भाई वीरेंद्र का एक मोबाइल कॉल रिकॉर्डिंग सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। जिसमें वह एक पंचायत सचिव को जूते से मारने की धमकी देते सुनाई दे रहे हैं। हालांकि, थ्री सोसाइटीज वायरल हो रहे ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है।
यह भी पढ़ें:Jharkhand: पलामू SP रीष्मा रमेशन का एक्शन, पिपराटांड थाना प्रभारी सस्पेंड, अफीम तस्करी में संलिप्तता का आरोप
लगभग तीन मिनट का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ऑडियो में बातचीत शुरु करते हुए आरजेडी एमएलए ने फोन करते हुए कहा कि मैं भाई वीरें बोल रहा हूं। पंचायत सचिव ने जवाब देते कहा- बोलिए। इस पर भाई वीरेंद्र नाराज होकर बोले- अरे तुम नहीं पहचाना, हम कौन बोल रहे हैं? पंचायत सचिव बोला- नहीं हम नहीं पहचानते कौन हैं। इससे आरजेडी विधायक का पारा हाई हो गया। उहोंने कहा कि मनेर के विधायक कौन हैं, तुम को पता नहीं है, फिर काहे का सरकारी कर्मचारी है। तुम को पता होना चाहिए। तुम भाई वीरेंद्र को नहींपहचानता है। तुम बोलेगा कि बोलिए। फिर सचिव ने कहा कि आप अपना परिचय दीजियेगा तब तो पहचानेंगे।
विधायक ने कहा कि भाई वीरेंद्र को भी परिचय देना पड़ता है? भाई वीरेंद्र मेरा नाम है। तुम नहीं जानता है कि भाई वीरेंद्र तुम्हारा कौन है? तुम नहीं जानता है? पूरा हिंदुस्तान जानता है, हमको और तुम नहीं जानता। इंगलैंड से हो का तुम, टेढ़िया है तू, मनेर का विधायक को नहीं जानता है तुम। उहोंने ने कहा कि जूता से मारेंगे तुमको खींच कर, तुम रिकॉर्ड करो चाहे, कुछ करो। तुम प्रोटोकॉल का याल नहीं रखेगा रे। हमको प्रणाम करना चाहिए था, प्रणाम विधायक जी! बोलिए, और तुम कह रहा है कि भाई वीरेंद्र कौन है, नहीं जानते हैं।"मैं तुम्हें जूते से मारूंगा। तुम्हें प्रोटोकॉल नहीं पता है। इस पर पंचायत सचिव भी अड़ जाते हैं। जिस तरह एमएलए प्रोटोकॉल पंचायत सचिव की नसीहत देते हैं, उसी तरह वह उन्हें बात करने का तरीका भी बताने लगते हैं। दोनों के बीच बातचीत का यह ऑडियो तेजी से वायरल होता रहा।