Jharkhand: रामगढ़ में हाजत से फरार आफताब अंसारी का बॉडी बरामद, हिंदू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष भेजे गये जेल

झारखंड के रामगढ़ पुलिस स्टेशन केहाजत से फरार आफताब अंसारी की बॉडी शनिवार देर रात दामोदर नदी से बरामद किया गया। इस घटना के बाद रामगढ़ पुलिस स्टेशन में हिंदू टाइगर फोर्स के खिलाफ दो अलग-अलग एफआइआर दर्ज किये गये हैं। पुलिस ने एक आरोपी राजेश सिन्हा को अरेस्ट कर भेज दिया है। 

Jharkhand: रामगढ़ में हाजत से फरार आफताब अंसारी का बॉडी बरामद, हिंदू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष भेजे गये जेल
पुलिस स्टेशन के सीसीटीवी में दिखे आफताब।
  • हिंदू टाइगर फोर्स पर दो FIR दर्ज

रामगढ़। झारखंड के रामगढ़ पुलिस स्टेशन के हाजत से फरार आफताब अंसारी की बॉडी शनिवार देर रात दामोदर नदी से बरामद किया गया। इस घटना के बाद रामगढ़ पुलिस स्टेशन में हिंदू टाइगर फोर्स के खिलाफ दो अलग-अलग एफआइआर दर्ज किये गये हैं। पुलिस ने एक आरोपी राजेश सिन्हा को अरेस्ट कर भेज दिया है। 
यह भी पढ़ें:Bihar : भाई वीरेंद्र को नहीं पहचानता जूता से मारेंगे, पंचायत सचिव से भिड़े RJD एमएलए, ऑडियो वायरल
उल्लेखनीय है कि आफताब पुलिस कस्टडी से फरार हो गया था। मामले में आईजी के निर्देश पर रामगढ़ थाना के प्रभारी इंस्पेक्टर पीके सिंह को सस्पेंड किया जा चुका है। इधर, इस मामले को लेकर रामगढ़ पुलिस स्टेशन में दो एफआइआर दर्ज की की गयी है। जिसके बाद पुलिस ने हिन्दु टाइगर फोर्स नामक संगठन के राजेश सिन्हा को अरेस्ट कर लिया है। आफताब की बॉडी मिलने के बाद उसकी वाइफ सलेहा खातून ने एक एपआइआर दर्ज कराया है। जबकि दूसरा मामला अर्शी गारमेंट्स दुकान की मालकिन नेहा सिंह ने दर्ज कराया है। आफताब इसी दुकान में काम करता था। एफआइआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने हिंदू टाइगर फोर्स के राजेश सिंह को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है।


आफताब की वाइफ सलेहा खातून ने अपनी शिकायत में कहा है कि उसका हसबैंड गोला रोड के चट्टी बाजार स्थित अर्शी गारमेंट्स में काम करते थे। हसबैंड के खिलाफ 23 जुलाई को रामगढ़ पुलिस स्टेशन में यौन उत्पीड़न का एक मामला दर्ज हुआ था। उसी दिन शाम लगभग तीन बजे, एक कार पर सवार कुछ लोग अर्शी गारमेंट्स आए और खुद को "टाइगर फोर्स" का सदस्य बताया. उनमें से तीन लोग दुकान में घुसकर आफताब को पीटने लगे और घसीटते हुए बाहर ले गये। दुकान के बाहर में भी आफताब के साथ मारपीट की गयी। थोड़ी देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आफताब को साथ में ले गयी।इसके बाद से आफताब की कोई जानकारी उन्हें नहीं मिली।
दुकान मालिक नेहा सिंह का आरोप
अर्शी गारमेंट्स की मालिक नेहा सिंह ने भी हिंदू टाइगर फोर्स के सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।उन्होंने बताया है कि 23 जुलाई को कुछ लोग उनकी दुकान में घुसे और खुद को हिंदू टाइगर फोर्स का सदस्य बताया। उन्होंने आफताब अंसारी पर ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाकर जान से मारने की नीयत से उसके पेट, सीने और गर्दन पर मुक्कों और लातों से हमला किया। मारपीट के दौरान आफताब जमीन पर गिर गया, लेकिन वे उसे बुरी तरह पीटते हुए घसीटकर सड़क पर ले गये। एफआइआर के अनुसार जब नेहा सिंह और अन्य कर्मचारियों ने आफताब को बचाने की कोशिश की, तो उनके साथ भी बदतमीजी और छेड़छाड़ की गयी।  किसी तरह हिम्मत करके वे आफताब को भीड़ से निकालकर दुकान के अंदर एक कमरे में बंद करने में कामयाब रहे।
नेहा सिंह ने यह भी बताया कि मारपीट के दौरान उन लोगों ने मुस्लिम धर्मावलंबियों को निशाना बनाकर गंदी-गंदी गालियां दीं। उन्होंने दीपक सिसोदिया द्वारा अपने फेसबुक पेज पर लिखी गई एक पोस्ट का जिक्र किया, जिसमें कहा गया था कि "कुछ दिन पूर्व हिंदू टाइगर फोर्स से एक हिंदू आदिवासी युवती के द्वारा मदद मांगा गया था, जिसमें यह गुड्डु उर्फ आफताब अंसारी नौकरी देने के बहाने यौन शोषण किया और फोटो वीडियो बनाकर धर्म परिवर्तन कराने के लिए ब्लैकमेल कर रहा था। ग्रुप ने पीड़िता को आश्वासन दिया था कि न्याय होगा और कई दिनों से टीम इसको तलाश कर रही थी, जिससे आज इसको चट्टी बाजार रामगढ़ से पकड़ा और पीड़िता के साथ न्याय हुआ। इस पोस्ट में आफताब अंसारी की तस्वीर भी लगी हुई थी।
 जान से मारने की धमकी दी गयी
नेहा सिंह ने एफआइआर बताया है कि राजेश सिन्हा ने भी एक व्हाट्सएप ग्रुप में दीपक सिसोदिया की फेसबुक पोस्ट का स्क्रीनशॉट साझा करते हुए उनके दुकान संचालक शमीम अंसारी को इंगित करते हुए लिखा था कि भुरकुंडा के एक मुस्लिम कपड़ा व्यवसायी लव जिहाद को बढ़ावा दे रहा है। खुद भी देह व्यापार में जेल जा चुका है। करोड़ों के कमेटी घोटाला में भी शामिल है। भुरकुंडा के घोटाले के पैसे से रामगढ़ में बड़ा दुकान खोला है। उस पर भी कार्रवाई बहुत आवश्यक है।
नेहा सिंह के अनुसार, राजेश सिन्हा और दीपक सिसोदिया द्वारा फेसबुक और व्हाट्सएप पर इस तरह की बातें लिखकर वायरल की जा रही हैं, जिससे सामाजिक सौहार्द और सांप्रदायिक तनाव बढ़ रहा है। जब उनके दुकान संचालक शमीम अंसारी ने इस संबंध में पुलिस स्टेशन में लिखित आवेदन देकर एफआइआर दर्ज करायी, तब भी राजेश सिन्हा और दीपक सिसोदिया ने आफताब और उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि मारपीट करने वाले हिंदू टाइगर फोर्स के लड़के उनके ही हैं और उन्होंने ही उन्हें दुकान में भेजा था। नेहा सिंह को डर है कि उपरोक्त लोगों द्वारा कभी भी उनके साथ कोई अप्रिय घटना को अंजाम दिया जा सकता है।
हिंदू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष को पुलिस ने भेजा जेल, इरफान समेत चार पर मामला दर्ज
भुरकुंडा के आफताब अंसारी मामले में हिंदू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष राजेश सिन्हा को अरेस्टर कर पुलिस ने जेल भेज दिया है। राजेश सिन्हा की रिहाई के लिए बीजेपी एमएलए रौशन लाल चौधरी ने काफी कोशिशें कीं, लेकिन उनकी एक न चली। उन्होंने समर्थकों के साथ पुलिस स्टेशन के मेन गेट पर धरना भी दिया। धरना के दौरान एमएलए ने कहा कि राजेश सिन्हा की गिरफ्तारी एक विशेष समुदाय के दबाव में हुई है।
आफताब और नेहा को दी थी जान से मारने की धमकी
राजेश और दीपक ने उसे इसकी जानकारी देते हुए आफताब और नेहा को जान से मारने की धमकी दी थी। सोशल मीडिया पर भी दोनों ने सामाजिक सौहार्द्र बिगाड़ने वाला पोस्ट किया था। पुलिस ने नेहा की इसी शिकायत के आधार पर राजेश के खिलाफ कार्रवाई की है। एमएलए के साथ धरना में दिलीप दांगी, राकेश सिन्हा, संजीव कुमार बाबला, सतीश सिन्हा, राजाराम प्रजापति, सतीश मोहन मिश्रा, सागर दांगी, विश्वरंजन सिन्हा, लव कुमार, योगेश दांगी, अशोक सोनी, डब्लू पांडेय, मनोज शर्मा, प्रवीण सिंह, अमरेश सिंह, मुन्ना श्रीवास्तव आदि शामिल थे।
मंत्री इरफान समेत चार लोगों के खिलाफ शिकायत
आफताब मामले में राजेश सिन्हा की गिरफ्तारी के बाद उनके भांजे अमित सिन्हा और भतीजे किसलय सिन्हा ने भुरकुंडा पुलिस स्टेशन में मंत्री इरफान अंसारी, कांग्रेस नेता शहजादा अनवर, भुरकुंडा निवासी शमीम अंसारी और असलम अंसारी के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है। सभी पर सांप्रदायिक सद्भावना बिगाड़ने का आरोप लगाया गया है।