बिहार: सीतामढ़ी में मोबाइल में नुपूर शर्मा का स्टेटस लगाने पर युवक को चाकुओं से गोदा, पांच के खिलाफ FIR, दो अरेस्ट

बिहार के सीतामढ़ी में उदयपुर व अमरावती जैसी वारदात हुई है। सीतामढ़ी जिले के नानपुर के बहेरा गांव निवासी अंकित झा ने आरोप लगाया है कि नूपुर शर्मा का वीडियो देखने पर उसे चाकू मार दिया गया। बाजार में दौड़ा-दौड़ाकर अंकित पर छह बार चाकू से हमला किया गया। गंभीर हालत में अंकित का दरभंगा के DMCH के ICU में उसका इलाज चल रहा है।

बिहार: सीतामढ़ी में मोबाइल में नुपूर शर्मा का स्टेटस लगाने पर युवक को चाकुओं से गोदा, पांच के खिलाफ FIR, दो अरेस्ट
  • पुलिस ने घटना के नुपूर शर्मा से जोड़े जाने को बताया अफवाह 
  • नूपुर का नाम हटाया तब पुलिस ने दर्ज की FIR

सीतामढ़ी। बिहार के सीतामढ़ी में उदयपुर व अमरावती जैसी वारदात हुई है। सीतामढ़ी जिले के नानपुर के बहेरा गांव निवासी अंकित झा ने आरोप लगाया है कि नूपुर शर्मा का वीडियो देखने पर उसे चाकू मार दिया गया। बाजार में दौड़ा-दौड़ाकर अंकित पर छह बार चाकू से हमला किया गया। गंभीर हालत में अंकित का दरभंगा के DMCH के ICU में उसका इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़ें:हरियाणा: मेवात में इलिगल माइनिंग रोकने पहुंचे DSP को डंपर से कुचला, मौके पर ही मौत
अंकित का चाकू लगने के बाद का वीडियो भी सामने आया है।अंकित ने बताया कि वो अपने दोस्त के साथ एक दुकान पर बैठकर मोबाइल में स्टेटस देख रहा था। उसमें नूपुर शर्मा का वीडियो था। पीछे से कुछ लोग आये और पूछा कि नूपुर शर्मा के समर्थक हो। मैंने जैसे ही हां कहा, चाकू मारने लगे।

मोबाइल पर नूपुर का वीडियो देखने पर आया गुस्सा 
बताया जा रहा है कि अंकित एक पान की दुकान पर पान खाने गया था। इसी दौरान नूपुर शर्मा का वीडियो मोबाइल में देख रहा था। मोहम्मद बिलाल सहित तीन लोग पान की दुकान पर आये और नूपुर शर्मा का वीडियो मोबाइल पर देखते ही गुस्सा हो गये। युवकों ने पहले अंकित के चेहरे पर सिगरेट का धुआं उड़ाया। इसके बाद गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर अंकित के दाहिने तरफ कमर के पास चाकू से तीनों ने हमला कर दिया। 
पुलिस पर मामला दबाने का आरोप
बताया जाता है कि मामला 16 जुलाई की है। पुलिस ने पीड़ित परिवार की शिकायत तब ली जब उन्होंने शिकायत से नूपुर का नाम हटाया। पुलिस ने दो लोगों को अरेस्ट किया है। मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस के गिरफ्त से बाहर है। एसपी हर किशोर राय का कहना है कि पीड़ित और आरोपी नशा कर रहे थे। इसके बाद दोनों के बीच विवाद हो गया। नूपुर शर्मा से जुड़े किसी विवाद से एसपी ने इनकार किया है।
मामल में पांच आरोपी
मामले में पुलिस की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं। आरोप है कि परिजनों ने पहले जो शिकायत की थी, उसमें नुपूर शर्मा मामले का उल्लेख था। पुलिस ने इसे बदलने को कहा, शिकायत से नुपूर शर्मा का जिक्र हटाने के बाद ही FIR दर्ज की गई। इस मामले में पुलिस ने नानपुर गांव के गौरा उर्फ मो. निहाल, मो. बिलाल सहित पांच अन्य लोगों को आरोपी बनाया है। अब FIR के बाद लगातार पीड़ित परिवार को धमकी मिल रही है। पुलिस ने नेहाल व हलाल को अरेस्ट कर लिया है। मुख्य आरोपित गुलाल व बिलाल फरार हैं।
डीएसपी विनोद कुमार ने चाकूबाजी की पुष्टि की है लेकिन इस मामले में नुपूर शर्मा से जुड़े होने की बात को अफवाह करार दिया था। लेकिन अब जख्मी युवक ने हॉस्पिटल में मीडिया को जो बयान दिया है, उससे विवाद गहरा गया है।अंकित का कहना है कि वह गांव से दूर नानपुर में एक पान की दुकान पर खड़ा हो कर मोबाइल फोन मेंनुपुर शर्मा का स्टेटस देख रहा था। पास में तीन युवक सिगरेट पी रहे थे। उन्होंने टोकते हुए पूछा कि क्या तुम नुपूर शर्मा के समर्थक हो ? अंकित ने कहा कि उनका इससे क्या लेना -देना तो उन लोगों ने सिगरेटरे का धुंआ मुंह पर फेंकते हुए मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद उनलोगों ने चाकू से छह बार गोद दिया। वह जमीन पर गिर गया। पीड़ित पर दबाव डालने का आरोप
अंकित के पिता मनोज झा ने बताया कि पुलिस ने दबाव बनाकर मामले से नुपूर शर्मा का नाम हटवाकर एफआइआर दर्ज किया। एफआइआर में नूपुर शर्मा वा ले प्रकरण की चर्चा किया जाना चाहिए। इस घटना के बाद वे लोग डरे-सहमे हैं। पुलिस और प्रशासन से जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगा रहे हैं।