मुंबई से 30 लाख के सोने के दो कड़े लेकर फरार हुआ ऑटो ड्राइवर, जमुई में पकड़ाया, नौ लाख रुपये बरामद

मुंबई के घाटकोपर एरिया से 30 लाख रुपये मूल्य के दो सोने के कड़े चोरी कर फरार हुए दो आटो ड्राइवर को बिहार में जमुई पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। जिले सोनो पुलिस स्टेशन एरिया के लहथरा से शुक्रवार को आरोपित लहथरा के नंदकिशोर यादव व श्रवण कुमार दबोच लिया। उनके पास से एक सोने का कड़ा व नौ लाख रुपये कैश बरामद हुए हैं।

मुंबई से 30 लाख के सोने के दो कड़े लेकर फरार हुआ ऑटो ड्राइवर, जमुई में पकड़ाया, नौ लाख रुपये बरामद

पटना। मुंबई के घाटकोपर एरिया से 30 लाख रुपये मूल्य के दो सोने के कड़े चोरी कर फरार हुए दो आटो ड्राइवर को बिहार में जमुई पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। जिले सोनो पुलिस स्टेशन एरिया के लहथरा से शुक्रवार को आरोपित लहथरा के नंदकिशोर यादव व श्रवण कुमार दबोच लिया। उनके पास से एक सोने का कड़ा व नौ लाख रुपये कैश बरामद हुए हैं।

यह भी पढ़ें:रोहतास: TB से एक ही फैमिली के छह लोगों की मौत, झाड़-फूंक से इलाज के चक्कर,अकेली रह गई आठ साल की बच्ची

आटो स्टार्ट कर फरार हो गया था ड्राइवर

सोनो थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार ने बताया कि आरोपित नंदकिशोर यादव व श्रवण कुमार मुंबई में आटो चलाते थे। कपड़ा बिजनसमैन राजेश प्रेमजी वरीय अपने एक सहयोगी के साथ 23 सितंबर को मुंबई एयरपोर्ट से आटो पर सवार होकर अपने घर घाटकोपर के लिए जा रहे थे। घर पहुंचकर आटो से उतरकर आटो के पीछे रखा सामान उतार रहे थे। इसी दौरान आटो स्टार्ट कर ड्राइवर फरार हो गया। बिजनसमैन का बैग आटो में ही रह गया। बैग में 670 का सोने के दो कड़े रखे थे। बैग में 30 लाख का सोना रखे होने की भनक आटो चालक को आटो में बैठे दोनों लोगों की बातचीत से हो गई थी। हवाई यात्रा के बाद बिजनसमैन ने दोनों सोने के कड़े खोलकर आटो में बैठने के बाद ही बैग में डाले थे। इसी दौरान आटो ड्राइवर की नजर बैग में रखे जा रहे सोने की कड़ों पर पड़ गई थी।

सीसीटीवी फुटेज से हु ऑटोकी पहचान

घाटकोपर पुलिस स्टेशन के पुलिस अफसर सह IO ज्ञानेश्वर खरमाटे ने बताया कि व्यवसायी ने अपने लेवल से गायब सोना को ढूंढने का प्रयास किया। लेकिन जब सफलता नहीं मिली तो 15 दिन बाद पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज कराया गया।FIR दर्ज होने के बाद पुलिस ने मुंबई एयरपोर्ट से घाटकोपर के रास्ते दर्जनों सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर आटो तक पहुंची। आटो का पता चलते ही परत-दर-परत मामला सुलझता गया। पुलिस आटो के मालिक तक पहुंची तो उक्त ड्राइवर का पूरा डिटेल मिल गया। इसके बाद पुलिस ने साइंटिफिक इन्विस्टीगेशन की मदद से आरोपित का पता लगाया। इसके बाद बिहार के जमुई जिले में सोनो पुलिस से संपर्क किया गया।

एसडीपीओ झाझा रविशंकर प्रसाद के नेतृत्व में शुक्रवार को पुलिस इंस्पेक्टर प्रताप सिंह, सोनो थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार व पुलिस जवानों के साथ टीम गठित की गयी। पुलिस टीम ने लहथरा गांव में रेड कर दोनों आरोपितों को दबोच लिया । आरोपित नंदकिशोर यादव के घर से एक सोने का कड़ा व नकद नौ लाख रुपये कैश बरामद हुए। ऑटो ड्राइवर ने अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताया कि एक कड़ा अपने साथी श्रवण कुमार के सहयोग से एक ज्वेलरी शॉप में दो दिन पूर्व बेचा था, जिससे 10 लाख रुपये मिले। एक लाख रुपये खर्च हो गये। मुंबई पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर दोनों आरोपितों को अपने साथ ले गई है।