लखीमपुर बवाल के बाद पहली बार नई दिल्ली में अमित शाह से मिले अजय मिश्रा टेनी, अपने ऑफिस भी गये,

केंद्रीय मंत्री अजय कुमार मिश्रा ने बुधवार को होम मिनिस्टर अमित शाह से दिल्ली में मुलाकात की। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में चार किसानों को कथित तौर पर कुचलने के लिए बेटे के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज होने के बाद से मिश्रा की शाह से यह पहली मुलाकात है।

लखीमपुर बवाल के बाद पहली बार नई दिल्ली में अमित शाह से मिले अजय मिश्रा टेनी, अपने ऑफिस भी गये,
  •  लगने लगे कयास

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री अजय कुमार मिश्रा ने बुधवार को होम मिनिस्टर अमित शाह से दिल्ली में मुलाकात की। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में चार किसानों को कथित तौर पर कुचलने के लिए बेटे के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज होने के बाद से मिश्रा की शाह से यह पहली मुलाकात है। सोर्सेज का कहना है कि केंद्रीय गृह राज्यमंत्री मिश्रा नॉर्थ ब्लॉक में पहली मंजिल पर स्थित अपने ऑफिस मे आये और लगभग आधे घंटे तक वहां रहे। 

लखीमपुर पहुंचे राहुल-प्रियंका, मारे गये किसान के परिवार से की मुलाकात, लवप्रीत के माता-पिता को सीने से लगाया

कुछ ऑफिसियल कामकाज करने के बाद मिश्रा नॉर्थ ब्लॉक से गये। इसके बाद वह शाह के आवास पर पहुंचे व वहां आधे घंटे तक रहे। कहा जा रहा है कि मिश्रा ने होम मिनिस्टर को उत्तर प्रदेश में अपने गृह जिले लखीमपुर खीरी में रविवार को हुई घटना के बारे में बताया। 


पुलिस ने रविवार की घटना में किसानों की मौत मामले में अजय कुमार मिश्रा के पुत्र आशीष मिश्रा और सात अन्य के खिलाफ मर्डर का केस दर्ज किया है। मिश्रा ने किसान संगठनों के उन आरोपों से इनकार किया कि उनका बेटा एक कार में बैठा हुआ था। उन्होंने कहा कि उनके पास यह दिखाने के लिए सबूत है कि उनका बेटा कहीं और हो रहे किसी कार्यक्रम में गया हुआ था। 
मिश्रा का कहना है कि बीजेपी के कार्यकर्ताओं को लेकर जा रही एक गाड़ी तब पलट गई जब प्रदर्शनकारियों ने उस पर पथराव किया। किसान उस गाड़ी के नीचे आ गये और उनकी मौत हो गयी। प्रदर्शनकारियों ने कार में सवार चार लोगों को बाहर निकाला और पीट-पीटकर उनकी मर्डर कर दी। 
दिल्ली पहुंचे अजय मिश्र से पत्रकारों ने जब सवाल किया कि विपक्ष आपका इस्तीफा मांग रहा है, तो वे बिना कुछ बोले आगे बढ़ गये। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि अजय मिश्र से इस्तीफा नहीं लिया जायेगा। वहीं सोर्सेज का कहना है कि उनके बेटे आशीष की जल्द अरेस्टिंग हो सकती है। किसान संगठन लगातार इसकी मांग कर रहे हैं। किसानों के दबाव के चलते सरकार एक्शन ले सकती है।अजय मिश्र आज सुबह दिल्ली पहुंचे थे। सूत्रों के मुताबिक उन्हें केंद्र सरकार ने तलब किया था, हालांकि उन्होंने निजी काम से दिल्ली जाने की बात कही थी।
किसानों पर कार चढ़ाने की घटना पर टेनी ने फिर दी सफाई
लखीमपुर खीरी हिंसा के मामले में आरोपी आशीष मिश्र के पिता और केंद्रीय राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी ने कहा है कि उनका बेटा कार में नहीं था। कार पर हमले में ड्राइवर घायल हो गया। कार बेकाबू होकर वहां मौजूद लोगों पर चढ़ गई। जिन लोगों की जान गई उनके प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। इस मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। टेनी ने उस वायरल ऑडियो पर भी सफाई दी है, जिसमें वे कथित तौर पर किसानों को अपशब्द कह रहे हैं। टेनी ने कहा है कि पूरा ऑडियो नहीं सुनाया जा रहा, मैंने कभी भी किसानों के खिलाफ अपशब्द नहीं कहे। इस घटना के पीछे कुछ शरारती तत्वों का हाथ है। जहां यह घटना हुई वहां कुछ खालिस्तानी मौजूद थे, जो भिंडरावाले के पोस्टर लिए हुए थे।