बिहार में रिकार्ड 15853 नये कोरोना संक्रमित मिले, पटना में 2844 पॉजिटिव की पहचान

बिहार में कोरोना की दूसरी लहर की रफ्तार लगातार तेज हो  रही है। बिहार में एक दिन में रिकार्ड 15 हजार 853 नये कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।राजधानी पटना में 2844 नये पेसेंट मिले हैं।  

बिहार में रिकार्ड 15853 नये कोरोना संक्रमित मिले, पटना में 2844 पॉजिटिव की पहचान

पटना। बिहार में कोरोना की दूसरी लहर की रफ्तार लगातार तेज हो  रही है। बिहार में एक दिन में रिकार्ड 15 हजार 853 नये कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।राजधानी पटना में 2844 नये पेसेंट मिले हैं।  
बिहार के चीफ सेकरटेरी अरुण कुमार सिंह व सासाराम व्यवहार न्यायालय के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (एडीजे) -20 पीयूष कुमार श्रीवास्तव की कोरोना संक्रमण के चलते शुक्रवार को निधन हो गया। चीफ सेकरटेरी का पिछले कई दिनों से पटना के पारस हॉस्पीटल में इलाज चल रहा था। एडीजी का पिछले कई दिनों से उनका जमुहार स्थित नारायण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में इलाज चल रहा था। शुक्रवार की सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली।
स्टेट में 24 घंटे में नये संक्रमितों की संख्या में 17.43 परसेंट की बढ़ोतरी हो गयी। पटना सहित आठ जिलों में पांच सौ से अधिक नये कोरोना संक्रमित मिले है। बेगूसराय में 786, गया में 1203, मुजफ्फरपुर में 638, नालंदा में 881, पूर्णिया में 613, समस्तीपुर में 500 और पश्चिमी चंपारण में 573 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।स्टेट के 28 जिलों में सौ से अधिक नये कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई। अररिया में 219, अरवल में 129, औरंगाबाद में 436, बांका में 249, भागलपुर में 443, भोजपुर में 138, दरभंगा में 213, पूर्वी चंपारण में 251, गोपालगंज में 348, जमुई में 305, जहानाबाद में 177, कैमूर में 131, कटिहार में 280, खगड़िया में 270, किशनगंज में 162, लखीसराय में 178, मधेपुरा में 346, मधुबनी में 490, मुंगेर में 191, नवादा में 150, रोहतास में 274, सहरसा में 328, सारण में 457, शेखपुरा में 151, सीतामढ़ी में 150, सीवान में 406, सुपौल में 391 और वैशाली में 315 नये कोरोना संक्रमितों मिले हैं।
ईसीआर के 2250 रेल स्टाफ कोरोना संक्रमित 
ईसीआर के 2250 कर्मचारी कोरोना संक्रमित हैं। अधिकांश ऐसे हैं स्टाफ जो वेतन कटने के डर से जांच रिपोर्ट को उजागर नहीं करना चाह रहे हैं। ईसीआर रेल में परिचालन से सीधे जुड़े 1000 से अधिक ऐसे कर्मचारी हैं जो कोविड संक्रमित हो चुके हैं। इसका असर सीधे ट्रेनों के परिचालन पर पड़ सकता है।ईसीआर के विभिन्न स्टेशनों अथवा ऑफिस में तैनात 384 लोको पायलट अथवा सहायक लोको पायलट कोरोना संक्रमित हैं। अकेले दानापुर मंडल के 92 लोको पायलट संक्रमित हैं। सोनपुर में 101 लोको पायलट संक्रमित हो चुके हैं। पं.दीनदयाल उपाध्याय रेल डिजीवन में 98 लोको पायलट संक्रमित हो चुके हैं। धनबाद डिवीजन के 46 लोको पायलट संक्रमित हैं। इसी तरह ट्रेनों के परिचालन में अहम भूमिका निभाने वाले 136 गार्ड संक्रमण के शिकार हो चुके हैं। इनमें सर्वाधिक दानापुर डिवीजन के  46 गार्ड संक्रमित हो चुके हैं। कोरोना से अब तक 55 रेलकर्मियों की मौत हो चुकी है।
 कोरोना पेसेंट की सेवा में लगे स्वास्थ्य कर्मी की मौत पर स्वजनों को पेंशन, सरकारी नौकरी भी
सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला हुआ कि यदि कोविड के इलाज में लगे स्वास्थ्य कर्मी, डॉक्टर की संक्रमण से मौत होती है, तो उनके स्वजनों को विशेष पारिवारिक पेंशन दी जायेगी। इसके अलावा परिवार के किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी का भी लाभ दिया जाएगा। कैबिनेट शुक्रवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में कुल 11 प्रस्ताव स्वीकृत किये गये। बैठक के बाद कैबिनेट के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने बताया कि कैबिनेट की बैठक  में लिए गए फैसलों की जानकारी शनिवार को दी जायेगी। 
'विशेष पारिवारिक पेंशन'
बताया जाता है कि स्टेट गवर्नमेंटट ने बीते वर्ष लिए गए अपने एक फैसले को अवधि विस्तार दिया है। बीते वर्ष कोरोना के मामले सामने आने के बाद सरकार ने इसके इलाज में लगे स्वास्थ्य कर्मियों और डॉक्टरों का मनोबल ऊंचा रखने के इरादे ये फैसला लिया था कि यदि संक्रमित की सेवा के दौरान डॉक्टर या स्वास्थ्य कर्मी की मौत होती है तो उनके स्वजनों को संबधित डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी के वेतन के समतुल्य उनके सेवाकाल का पूरा भुगतान दिया जायेगा। इस भुगतान का नाम विशेष पारिवारिक पेंशन दिया गया था।  बताया जाता है कि सरकार ने अपने उक्त फैसले को कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए अवधि विस्तार दिया है।