Raja Raghuvanshi Case: राजा रघुवंशी मर्डर केस में 790 पन्नों की चार्जशीट, वाइफ सोनम और प्रेमी पर मर्डर का आरोप
मेघालय पुलिस ने इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में 790 पन्नों की चार्जशीट अदालत में पेश की है। पत्नी सोनम रघुवंशी, उसके प्रेमी और दोस्तों पर हत्या का आरोप।

- मेघालय पुलिस ने कोर्ट में दाखिल की 790 पन्नों की चार्जशीट
- कोर्ट के सामने आयी सोनम और उसके प्रेमी की करतूत
- सोनम और प्रेमी राज समेत पांच पर राजा की मर्डर का आरोप
शिलांग। इंदौर के बिजनसमैन चर्चित राजा रघुवंशी मर्डर केस में मेघालय पुलिस ने कोर्ट में 790 पन्नों की चार्जशीट दाखिल कर दी है। इस केस में सबसे चौंकाने वाला पहलू यह है कि मर्डर की साजिश खुद राजा की वाइफ सोनम रघुवंशी ने अपने प्रेमी और दोस्तों के साथ मिलकर रची थी।
यह भी पढ़ें:Dhanbad: झरिया की एक्स एमएलए पूर्णिमा नीरज सिंह पर कोर्ट की अवमानना का केस
यह है मामला
इंदौर निवासी राजा रघुवंशी 26 मई 2025 को अपनी वाइफ सोनम के साथ मेघालय हनीमून मनाने गए थे। यात्रा के दौरान अचानक राजा लापता हो गये। लगभग एक हफ्ते बाद, दो जून 2025 को राजा की बॉडी मेघालय के जंगलों में गहरी काई से बरामद हुई। वहीं, आठ जून को पुलिस ने सोनम को गाजीपुर से गिरफ्तार कर लिया।
सोनम समेत पांच पर आरोप
मेघालय पुलिस की इस चार्जशीट में सोनम को आरोपी बताया गया है। राजा की हत्या में सोनम के प्रेमी राज कुशवाहा समेत उसके तीन दोस्तों विशाल सिंह चौहान, आशीष सिंह राजपूत और आनंद कुमार शामिल थे।पुलिस की 790 पन्नों की चार्जशीट में हत्या की साजिश, घटना के पूरे घटनाक्रम और सबूतों का विस्तार से जिक्र किया गया है। सोनम पर आरोप है कि उसने अपने प्रेमी राज और उसके दोस्तों के साथ मिलकर राजा की हत्या की योजना बनायी।
चार्जशीट में हत्या से पहले और बाद की कॉल डिटेल, चैट और संदिग्ध मूवमेंट्स को शामिल किया गया है। पुलिस अभी फोरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, जो केस को और मजबूत बना सकती है।मेघालय पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1) 238 ए/ 61(2) के तहत मामला दर्ज किया था। चार्जशीट के अनुसार, 21 मई 2025 को राजा और सोनम मध्य प्रदेश से शिलांग पहुंचे। वो सोहरा गए और 26 मई 2025 को लापता हो गये। दोनों की तलाश में फौरन सर्च ऑपरेशन चलाया गया। दो जून 2025 को राजा की बॉडी गहरी खाई से बरामद की गयी।
आरोपियों के खिलाफ पुलिस के पास कई सबूत
चार्जशीट के अनुसार, पुलिस ने आरोपियों को कई अहम सबूतों के साथ अरेस्ट कर लिया था। वहीं, पुलिस को कुछ फोरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार है, जिसके बाद प्रॉपर्टी डीलर सिलोम जेम्स, इमारत मालिक लोकेंद्र तोमर और गार्ड बलबीर अहिरबार के खिलाफ भी चार्जशीट दायर की जायेगी।
पुलिस का दावा
मेघालय पुलिस का कहना है कि इस केस में अब तक के सबूत काफी मजबूत हैं। आरोपियों पर भारतीय दंड संहिता (IPC) की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।मामला अब कोर् में है। उम्मीद जताई जा रही है कि फोरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद इस केस की सुनवाई और भी तेजी से आगे बढ़ेगी।