धनबाद में 27 मई को 76 कोरोना संक्रमित मिले, 169 स्वस्थ हुए, दो की मौत

धनबाद जिले में गुरुवार 27 मई को 76 कोरोना संक्रमित मिले हैं। 169 पेसेंट हॉस्पीटल से डिस्चार्ज हुए हैं। दो की मौत हुई है।

धनबाद में 27 मई को 76 कोरोना संक्रमित मिले, 169 स्वस्थ हुए, दो की मौत
  • नौ कंटेनमेंट जोन का निर्माण, लगाया गया कर्फ्यू

धनबाद। जिले में गुरुवार 27 मई को 76 कोरोना संक्रमित मिले हैं। 169 पेसेंट हॉस्पीटल से डिस्चार्ज हुए हैं। दो की मौत हुई है। जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 15,637 हो गयी है। इनमें से 14,747 ठीक हो चुके हैं। कोरोना से अब तक लोगों 369 की मौत हुई है। जिले में अभी 445 एक्टिव केस हैं। 


नौ कंटेनमेंट जोन का निर्माण, लगाया गया कर्फ्यू
कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति के मिलने के बाद एसडीएम सुरेन्द्र कुमार ने पोजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान को एपी सेंटर चिह्नित करते हुए कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है।एसडीएम ने कार्मिक नगर रोड नियर शिव मंदिर, झरना पाड़ा नियर इंद्रालय भवन हीरापुर, कार्मिक नगर रोड पूनम हाउस नियर शिव मंदिर, आदर्श नगर कॉलोनी नियर ऊषा सदन सरायढेला, सेक्टर 10 नियर डीएवी स्कूल कोयला नगर, दामोदरपुर रोड नियर हेब्रह्म किराना स्टोर, नियर काली मंदिर दामोदरपुर में 2 तथा अजंता पाड़ा रोड भिस्तीपाड़ा नियर खटाल में पोजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान को एपी सेंटर चिह्नित करते हुए कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है।
837 रेल यात्रियों के टेस्ट में मिले सात पॉजिटिव
कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप को रोकने के उद्देश्य से डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, उमा शंकर सिंह के निर्देश पर धनबाद रेलवे स्टेशन पर व धनबाद बस स्टैंड में कोरोना जांच शुरू की गई है। इस क्रम में आज विभिन्न ट्रेनों से धनबाद आने वाले 837 यात्रियों की जांच में सात पॉजिटिव मिले।
कोरोना को मात देकर 169 डिस्चार्ज

कोरोनावायरस को हराकर 169 व्यक्ति स्वस्थ हुए हैं। इस संबंध में डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद उमा शंकर सिंह ने बताया कि आज विभिन्न अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती 169 व्यक्तियों ने कोरोनावायरस को हराया है। सभी पुरी तरह से स्वस्थ हो गये हैं। डीसी ने बताया कि अस्पताल से सभी को हेल्थ किट प्रदान कर सम्मान के साथ डिस्चार्ज कर 14 दिनों के होम कोरेंटिन में उनके घर भेज दिया गया है। साथ ही होम कोरेंटिन की अवधि में कोविड 19 गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करने, समय पर दवाइयां लेने, पौष्टिक आहार लेने की सलाह दी गई है।
97411 लोगों की हुई एसएआरआइ सर्वे के तहत जांच

ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना के प्रभाव को कम करने के उद्देश्य से डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद उमा शंकर सिंह के निर्देश पर हर पंचायत में सीवियर एक्यूट रेस्पिरेट्री इनफेक्शन (एसएआरआई) सर्वे शुरू किया गया है। इसके लिए 2 टीम बनाई गई है। टीम ए द्वारा ग्रामीणों का एसएआरआई सर्वे किया जाता है। टीम बी द्वारा लोगों का रैपिड एंटीजन टेस्ट किया जाता है।इसी कड़ी में आज विभिन्न पंचायतों के 20016 घरों में 97411 लोगों का एसएआरआई सर्वे के तहत प्ल्स ऑक्सिमिटर, थर्मल गन से जांच की गई। जांच के क्रम में 145 लोगो में बुखार, सर्दी, खांसी के लक्षण मिले। वहीं टीम बी द्वारा 307 लोगों का रैपिड एंटीजन टेस्ट किया गया। सर्वे में बाघमारा में 33455, बलियापुर 7676, धनबाद 4340, एग्यारकुंड 7060, गोविंदपुर 21936, निरसा 9508, पूर्वी टुंडी 209, तोपचांची 11553 तथा टुंडी प्रखंड में 1674 लोगों की जांच की गई।