धनबाद में 14अक्टूबर को 30 कोरोना पॉजिटिव मिले, जिले में संक्रमितों की संख्या 5687 हुई

कोयला राजधानी धनबाद में बुधवार 14 अक्टूबर को 30 नये कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके साथ ही जिले में करोना संक्रमितों की संख्या 5687 हो गयी है।

धनबाद में 14अक्टूबर को 30 कोरोना पॉजिटिव मिले, जिले में संक्रमितों की संख्या 5687 हुई
  • आज कोरोना से 30 पेसेंट हुए ठीक
  • कोरोना से अब तक 5199 ठीक हुए 
  • अब तक 73 की मौत

धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद में बुधवार 14 अक्टूबर को 30 नये कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके साथ ही जिले में करोना संक्रमितों की संख्या 5687 हो गयी है। जिले में आज 30 लोग कोरोना को हराकर हॉस्पीटल से डिस्चार्ज हुए हैं। 

डीआरएम ऑ्फिस से एक,  चीरोगोरा प्रोफेसर कॉलोनी से एक, पीएमसीएच से एक, सीएमपीएफ कॉलोनी से एक, बैंक मोड़ से एक,पुराना बाजार से एक.  गांधी रोड से एक,शक्ति मंदीर के समीप से एक, असर्फी हॉस्पीटल से एक, कुसुंडा से एक, कुस्तौर से एक, केंदुआडीह से एक, फुसबंगला से चार, झरिया से एक, सिंदरी से तीन, दुमदुमी गोविंदपुर से एक समेत अन्य नौ नये संक्रमित मिले हैं। 

स्पेशल रैपिड एंटीजन टेस्ट ड्राइव,1270 लोगों की जांच में 0.2% मिले पॉजिटिव

डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, उमा शंकर सिंह के निर्देश पर आज 10 संवेदनशील क्षेत्रों में स्पेशल रैपिड एंटीजन टेस्ट ड्राइव के तहत 1270 लोगों की जांच की गई। जांच के क्रम चिरकुंडा चेक पोस्ट में 321 लोगों की जांच में 2 (0.2%) पॉजिटिव मिले।केसी गर्ल्स स्कूल 24, डीएवी पाथरडीह 44, भूतगढ़िया 63, कोल्हार 20, कटानिया 32, पंचायत भवन निरसा दक्षिण 53, एनएच-2 चेक पोस्ट पर 605, सालुकचपड़ा 100 तथा राजस्थानी धर्मशाला कतरास में 8 लोगों की जांच में सभी नेगेटिव मिले।

स्पेशल आरटी पीसीआर ड्राइव में की गई 703 की जांच

डीसीसह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद,  उमा शंकर सिंह के निर्देश पर आज स्पेशल आरटी पीसीआर ड्राइव के तहत 703 लोगों की जांच की गई।सदर अस्पताल 23, सीएचसी टुंडी 41, निरसा 82, बाघमारा 73, तोपचांची 36, गोविंदपुर 59, बलियापुर 25, भेलाटांड 173, बसेरिया 81, धडबड पंचायत 72 एवं कंचनडीह में 38 लोगों की जांच की गई।

ट्रू-नाट से हुई 243 की जांच 

डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद,  उमा शंकर सिंह के निर्देश पर आज ट्रू-नाट से 243 लोगों की जांच की गई।केंदुआडीह में 40, सदर अस्पताल में 60, झरिया, चासनाला और जोरापोखर 20 तथा राजस्थानी धर्मशाला कतरास में 123 लोगों की जांच की गई।

जिले में अब तक 5199 कोरोना पेसेंट ठीक हो चुके हैं। कोरोना से 73 लोगों की मौत हुई है। जिले में अभी 413 एक्टिव केस हैं। जिले में कोरोना संक्रमण ठीक होने का दर ज्यादा है। 
कोरोना को हराकर 30 हुए डिस्चार्ज

वैश्विक माहमारी कोरोना को हराकर आज को 30 लोगों को डिस्चार्ज किया गया।इस संबंध में डीसी उमा शंकर सिंह ने बताया कि आज विभिन्न अस्पतालों से 30 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया। सभी लोगों को हेल्थ किट प्रदान कर सम्मान के साथ अस्पताल से डिस्चार्ज कर 14 दिनों के होम कोरेंटिन में उनके घर भेज दिया गया है।

कोरोना को हराने वाले कोलकाता के पेसेंट ने निरसा पॉलिटेक्निक में इलाज की प्रशंसा

एनएच-2 चेकपोस्ट पर कोविड जांच में पाए गए थे पॉजिटिव 
प्लाज्मा डोनेट करने का संकल्प लेकर हुए कोलकाता रवाना

कोरोना वायरस से संक्रमित कोलकाता के खिदिरपुर में रहने वाले शैलेंद्र सिंह का निरसा पॉलिटेक्निक में इलाज किया गया। 12 दिन के इलाज के बाद वे स्वस्थ हो गए और कोलकाता के लिए प्रस्थान किए। प्रस्थान करने से पूर्व उन्होंने निरसा पॉलिटेक्निक की बेहतरीन व्यवस्था के लिए डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, उमा शंकर सिंह सहित हॉस्पीटल नोडल अफसर डॉ विकास कुमार राणा, पर्यवेक्षक अमित कुमार, वार्ड बॉय सुरज कुमार ठाकुर, सुनील गोप, दीपक गोराई, सुरक्षा कर्मी सबिर अहमद, सुभाशीष गोप सहित पूरे मेडिकल टीम की खूब प्रशंसा की।

शैलेंद्र सिंह ने बताया कि वे किसी काम के सिलसिले में 4 अक्टूबर को कोलकाता से झारखंड आ रहे थे। इस क्रम में एनएच-2 चेक पोस्ट पर उनकी कोविड जांच की गई। जांच में वे पॉजिटिव मिले। इसके बाद उन्हें निरसा पॉलिटेक्निक में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण और घर से दूर, अन्य राज्य के कोविड अस्पताल में रहने की कल्पना से वे काफी असहज महसूस करने लगे। परंतु जब अस्पताल में भर्ती हुए तब वहां के नोडल पदाधिकारी डॉ विकास कुमार राणा ने उनका मानसिक परामर्श किया और सभी कर्मचारियों ने उनका हौसला बुलंद कराया। कुछ समय बिताने के बाद मन स्थिर हुआ। थोड़ी देर में पौष्टिक भोजन और दवाइयां देकर उपचार शुरू किया गया।उन्होंने कहा कि निरसा पॉलिटेक्निक के हवादार कमरे, नियमित रूप से साफ सफाई, भोजन और नाश्ता में पौष्टिक आहार, मेडिकल टीम व अन्य स्टाफ का अच्छा व्यवहार और नियमित ट्रीटमेंट के बाद उन्होंने 9 दिन में वैश्विक माहमारी के विरुद्ध जंग को जीत लिया। ट्रिटमेंट के दौरान कई बार टेलीमेडिसिन स्टूडियो से चिकित्सकों ने उनका मानसिक परामर्श किया।

शैलेंद्र सिंह ने कहा कि जरूरत पड़ने पर वे अन्य गंभीर मरीजों के लिए अपना प्लाज्मा डोनेट करेंगे। साथ ही किसी भी प्रकार की सेवा देने के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे। उन्होंने लोगों से अपील की कि कोरोना से बचने के लिए मास्क लगाएं, नियमित हैंड वॉश करें, बाहर निकलते समय सोशल डिस्काटैंसिंग का पालन करें। इसके बाद अपना डिस्चार्ज सर्टिफिकेट लेकर सुखद अनुभव को साथ लेकर वे कोलकाता के लिए प्रस्थान किए।
कोरोना की रोकथाम के लिए नुक्कड़ नाटक से चलाया जागरुकता अभियान

डीसीसह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद,  उमा शंकर सिंह के निर्देशानुसार बुधवार को जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव के लिए नुक्कड़ नाटक द्वारा लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया।

इस अवसर पर आरोही नाट्य मंच, पुटकी एवं कला निकेतन के कलाकारों द्वारा लोगों को घरों से बाहर निकलते समय मास्क लगाना, बारंबार अपने हाथों को धोना, शारीरिक दूरी का पालन करना तथा अपनी और परिवार की सुरक्षा के लिए कोरोना जांच कराने के लिए जागरूक किया गया।कला निकेतन के कलाकारों ने पुराना बाजार, गांधीनगर महावीर स्थान तथा आरोही नाट्य मंच के कलाकारों ने मटकुरिया मुक्ति धाम, नया बाजार, भूली मोड़ में नुक्कड़ नाटक से जागरुकता अभियान चलाया।