धनबाद: आरएसएस का विजयादशमी उत्सव पर पथ संचलन, भाजपाई भी पूर्ण गणवेश में दिखे

धनबाद: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) धनबाद महानगर की ओर से शनिवार को आरएसएस राजकमल विद्या मंदिर में विजयादशमी उत्सव मनाया गया. मौके पर आरएसएस की ओर से पंथ संचलन का आयोजन किया गया. पथ संचालन में बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों ने भाग लिया. पूर्ण गणवेश में चल रहे स्वयंसेवक के साथ बड़ी संख्या में भाजपाई भी शामिल थे. आरएसएस की पंथ संचालन देखने के लिए सड़कों के दोनों ओर बड़ी संख्या में लोग खड़े थे. डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार ने 1925 में विजयादशमी के दिन आरएसएस की स्थापना की थी.इसी उपलक्ष्य में आरएसएस की तरफ से देश भर में हर साल विजयादशमी उत्सव मनाया जाता है. आरएसएस की धनबाद महानगर शाखा राजकमल विद्या मंदिर में विजयादशमी उत्सव में सबसे पहले स्वयंसेवक एकत्र हुए.एकत्रीकरण के बाद स्वयंसेवकों ने पथ संचलन किया. पथ संचलन राजकमल विद्या मंदिर से शक्ति मंदिर धनसार होते हुए पुनः विद्या मंदिर पहुंचा. पथ संचलन में धनबाद के मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, एमएलए फूलचंद मंडल, राज सिन्हा, जियाडा डायरेक्टर सत्येंद्र कुमार, मुकेश पांडेय, अरुण राय, रुपेश सिन्हा, जय प्रकाश नारायण सिंह, अमरेश सिंह समेत अन्य शामिल थे. पथ संचलन के बाद आरएसएस के झारखंड प्रांत के प्रचारक रवि शंकर का बौद्धिक हुआ.वौधिक में एक संकल्प लेकर जाने का आवाहन किया गया. जिसमें जल,स्वच्छता ,समरसता और पर्यावरण संरक्षण करना मुख्य रहा.प्रांत प्रचारक के बौद्धिक सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.