- हर वीकेंड पर महफिलें सजती थीं सेक्टर-135 इको फार्महाउस पर
- वॉट्सऐप ग्रुप और फेसबुक के क्लोज्ड ग्रुप्स के जरिए भेजी जाती थी सूचना
- पार्टियों में रात भर डांस, ड्रग्स और होता था ……
- पर्सनल मीटिंग के लिए फार्म हाउस में बना रखे थे 3 कमरे
- एस्कॉर्ट सर्विस से बुलाई गई थीं 8 लड़कियां
- लड़कों को जुएं व दूसरी नशीली चीजों की खरीदारी के लिए तैयार करवाती लड़कियां
नई दिल्ली: नोएडा में यमुना किनारे सेक्टर-135 इको फार्म हाउस पर हर वीकेंड पर रेव पार्टी के नाम पर महफिलें सजती थीं. पुलिस ने । शनिवार को यहां रेड कर लगभग 200 युवक-युवतियों को अरेस्ट किया गया था. पुलिस की जांच में कई चौकाने वाली जानकारियों का खुलासा हुआ है. फार्म हाउस की इन पार्टियों के लिए खासमखास लोगों को वॉट्सऐप ग्रुप और फेसबुक पर बने क्लोज्ड ग्रुप के जरिए सूचना भेजी जाती थी. पार्टी में आने वाले लोगों को रात भ्र डांस, म्यूजिक, ड्रग्स और ….. का कॉकटेल मिलता था. स्टूडेंट रात भर एन्जॉय करने के बाद सुबह गाड़ियों से घर निकल जाते थे.
इको पर शनिवार रात पूल सैटरडे नाइट विद डीजे ईशू ऐंड आशू के नाम से चल रही पार्टी में लगभग 200 लड़के- लड़कियां पहुंचे थे. पार्टी में मौजूद अधिकांश यूथ दिल्ली के थे. पार्टी में लड़कियों की उपस्थिति ज्यदा रखने के लिए उनकी एंट्री फ्री थी. लड़कों को 10 हजार रुपये इंट्री फीस देकर पार्टी में इन कराया गया था. पुलिस की रेड में पार्टी से 31 लड़कियां पकड़ायी जिनमें आठ एस्कॉर्ट सर्विस से बुलायी थी. 23 लड़कियां अपने बॉयफ्रेंड के साथ वहां पार्टी में पहुंचीं थीं.

पर इवेंट एस्कार्ट सर्विस की लड़कियों को एक हजार रुपये की फीस पर लाया गया था. आरोप है कि इन लड़कियों का काम लड़कों का मनोरंजन करना और उन्हें जुए व दूसरी नशीली चीजों की खरीदारी के लिए तैयार करवाना था. लड़कियों को इसपर होने पर होने वाली कमाई का 10 पर्सेंट कमीशनल मिलता था. फार्महाउस पर्सनल एन्जॉयमेंट के लिए में तीन कमरे भी बनाये गये थे.
गौतमबुद्धनगर एसएसपी वैभव कृष्ण का कहना है कि फार्म हाउस से 161 युवक और 31 युवतियों को गिरफ्तार किया गया है. फार्म हाउस से बड़ी मात्रा में नशीला पदार्थ और आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गयी है. कई लग्जरी कार, बाइक व मोबाइल फोन भी जब्त किये गये हैं. एक्सप्रेसवे पुलिस की भूमिका संदिग्ध है. सिटी एसपी सुधा सिंह को इस मामले की जांच सौंपी गई है. एक्सप्रेसवे थाना प्रभारी इंस्पेक्टर हर्षवर्धन भदौरिया को सस्पेंड करने के लिए चुनाव आयोग को लेटर भेज दिया गया है. आयोग की अनुमति मिलते ही इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है.
पुलिस रेड के दौरान लड़के-लड़कियां नशे में झूमते मिले
लोकल पुलिस को बिना सूचना दिये फार्म हाउस में शनिवार को रेड की गयी. पुलिस टीम फार्म हाउस के बार बाहर घेरा बनाया. दर्जनों पुलिस वाले फार्म हाउस के अंदर घुस गये. पुलिस टीम जब अंदर घुसी तो लड़के-लड़कियां नशे की हालत में डीजे पर झूम रहे थे. कई लड़के टेबल और पूल में घुसकर हुक्के पी रहे थे. पुलिस ने बिना अनुमति के डीजे, विदेश शराब के सेवन और अवैध हुक्के का इस्तेमाल करने पर 161 लड़कों और 31 लड़कियों को पकड़ लिया. पुलिस द्वारा पकड़ गये यूथ में अधिकांश दिल्ली के निवासी थे, कुछ हरियाणा, गाजियाबाद, नोएडा के रहने वाले थे. कई लड़कियां अपने बॉयफ्रेंड के साथ पार्टी में आयी थी. सभी लड़कियां हाईप्रोफाइल घरों की थी. पकड़े जाने वाले में छात्र- छात्राओं से लेकर बिजनसमन और नेता- अफसरों के बच्चे भी शामिल थे. गाजियाबाद में पोस्टेड कांस्टेबल अमित को युवकों के साथ पार्टी में पकड़ा गया.
फार्म हाउस ऑनर ही करवाता था वीकेंड पार्टी
पुलिस ने पार्टी के आयोजक व फार्महाउस मालक अमित त्यागी को भी उसके साथियों कपिल सिंह भाटी, पंकज शर्मा, अदनान और बालेश कोहली के साथ अरेस्ट कर लिया. आरोप है कि अमित वहां पर पहले भी 40- 50 पार्टियां करवा चुका है. पार्टी से पहले वह एक्सप्रेस थाना पुलिस को मोटी रकम देता था. आयोजक वीकेंड पर एक पार्टी करके 15 से 20 लाख रुपये कमाते थे.लोकल पुलिस को इनमें से 2- 3 लाख रुपये मिलते थे. बची शेष राशि पार्टनर आपस में बांट लेते थे.