हजारीबाग: प्रतिबंधित संगठन टीपीसी के उग्रवादियों ने सोमवार की देर रात हजारीबाग जिले के कटकमसांडी रेलवे क्रॉसिंग के पास सात वाहन फूंक दिये. उग्रवादियों ने यहां तीन हाइवा व चार एरिया में में दहशत का माहौल है.

पुलिस मौके पर पहुंच छानबीन की है. मौके से तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी(टीपीसी) का पर्चा बरामद किया गया है.

टीएसपीसी नामक उग्रवादी संगठन के द्वारा अंजाम दिया गया है. पुलिस आगजनी में शामिल उग्रवादी संगठन की पहचान करने में जुटी है. सभी वाहन कटकमसांडी स्टेशन के पास बने कोल डंप से कोयला ढोने के काम में लगे थे.

टीपीसी नामक उग्रवादी संगठन ने मौके पर पर्चा छोड़कर घटना की जिम्मेवारी ली है.