सिमडेगा: नरेंद्र मोदी ने सिर्फ 15-20 लोगों का भला किया, मैं पूरे देश का भला करूंगा: राहुल गांधी

मोदी की तरह मन की बात नहीं कहूंगा, लोगों की बातें सुनूंगा मोदी ने सिर्फ अपने चहेतों का किया भला कांग्रेस पार्टी आदिवासियों के जमीनों की रक्षा करेगी अपनी न्‍याय योजना के कसीदे पढ़े रांची:कांग्रेस प्रसिडेंट राहुल गांधी ने कहा है कि मैं नरेंद्र मोदी की तरह मन की बात नहीं कहूंगा, लोगों की बातें सुनूंगा और उनकी उम्‍मीदों को पूरा कर दिखाउंगा. मोदी ने सिर्फ 15-20 लोगों का भला किया, मैं पूरे देश का भला करूंगा.राहुल गुरुवार को खुंटी से कांग्रेस कैंडिडेट कालीचरण मुंडा के समर्थन में सिमडेगा में जनसभा को संबोधित कर रहे थे. राहुल ने अपनी न्याय योजना के कसीदे पढ़ते हुए कहा कि कांग्रेस की गर्वमेंट बनने पर देश में हर साल पांच करोड़ गरीब परिवारों को उनके बैंक अकाउंट में 72 हजार रुपए दिये जायेंगे. उस परिवार को यह पैसा तब तक दिया जायेगा, जब तक उस परिवार की आय 12 हजार रुपये प्रति माह न हो जाये. कांग्रेस पार्टी आदिवासियों के जमीनों की रक्षा करेगी.कांग्रेस की सरकार बनी तो सभी जिले के सरकारी अस्‍पताल में मुफ्त इलाज, दवा और शिक्षा की व्‍यवस्‍था की जायेगी. सभी जिलों में एक टेक्‍नीकल यूनिवर्सिटी की स्‍थापना की जायेगी. मोदी जी ने गरीब किसानों का कर्ज माफ नहीं किया. कांग्रेस की सरकार छत्‍तीसगढ़ में धान पर किसानों को 2500 रुपये प्रति क्विंटल दे रही है. राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पांच वर्षों में दो करोड़ रोजगार देने, 15 लाख रुपये अकाउंट में भेजने का वादा पूरा नहीं किया. मोदी ने सिर्फ चुनिंदा 15-20 लोगों के लिए काम किया है. मोदीजी ने जीएसटी यानी गब्‍बर सिंह टैक्‍स के नाम पर गरीबों के पॉकेट से रूपये निकाल लिये. चुनावी सभा में राहुल के साथ राहुल गांधी के साथ छत्तीसगढ के सीएम भूपेश बघेल, झारखंड के एक्स सीएम हेमंत सोरेन, बाबूलाल मरांडी, झारखंड कांग्रेस के अध्यक्ष डा अजय कुमार, आलमगीर आलम, , कांग्रेस कैंडिडेट कालीचरण मुंडा, आरजेडी अध्यक्ष गौतम सागर राणा, कांग्रेस के मीडिया प्रभारी राजेश ठाकुर समेत अन्य मौजूद थे. बता दें कि लोकसभा चुनावों के प्रचार जंग में भाजपा से पिछड़ रहे कांग्रेस को संबल देने राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष राहुल गांधी झारखंड पहुंचे हैं। उन्‍होंने खूंटी लोकसभा क्षेत्र के सिमडेगा बाजार टांड़ में कांग्रेस प्रत्‍याशी कालीचरण मुंडा के समर्थन में वोट मांगा।