झारखंड:शिबू सोरेन व हेमंत सोरेन फैमिली की जमीनों की होगी जांच, गर्वमेंट ने दिये आदेश

रांची, धनबाद और बोकारो के डीसी से रिपोर्ट मांगी गयी रांची:झारखंड गर्वमेंट ने एक्स सीएम शिबू सोरेन, हेमंत सोरेन और उनकी फैमिली के अन्य मेंबरों द्वारा अवैध तरीके से सीएनटी एक्ट के दायरे में आने वाली जमीन की खरीदारी के मामले की जांच कराने का फैसला किया है. चीफ सेकरेटरी ने बीजेपी के के राज्यसभा मेंबर समीर उरांव समेत अन्य नेताओं की ओर से किये गये कंपलेन के आलोक में रेवन्यू डिपार्टमेंट को कार्रवाई का निर्देश दिया है. चीफ सेकरेटरी के आदेश के बाद रांची, धनबाद और बोकारो के डीसी से रिपोर्ट मांगी गयी है. उल्लेखनीय है कि एमपी समीर उरांव के नेतृत्व में बीजेपी नेताओं एमएलए रामकुमार पाहन, उपाध्यक्ष प्रदीप वर्मा और दीपक प्रकाश ने 21 अक्टूबर को चीफ सेकरेटरी से मिलकर आरोप लगाया था कि सोरेन परिवार के सदस्यों ने अलग-अलग पता बताकर सीएनटी एक्ट का उल्लंघन करते हुए बड़े पैमाने पर जमीन की खरीदारी की है. धनबाद, बोकारो व रांची समेत अन्य जगहों पर जमीन खरीदी गयी है. चीफ सेकरेटरी के निर्देश पर 22 अक्टूबर को भू राजस्व विभाग ने तीनों जिलों के डीसी को जांच का निर्देश दिया है एमएलए रामकुमार पाहन ने मई 2019 में विधायक रांची के अरगोड़ा मौजा से संबंधित एक मामले में जांच कराने का अनुरोध किया था. इस पर महाधिवक्ता से परामर्श लिया गया और उन्होंने दक्षिणी छोटानागपुर के आयुक्त से कार्रवाई के लिए अनुरोध किया गया था. इस मामले की जांच अभी चल ही रही है. बीजेपी नेताओं ने 21 मई को आवेदन देकर धनबाद और बोकारो के मामलों की भी जांच कराने का अनुरोध किया.कंपलेन में अरगोड़ा की जमीन पर विधिक परामर्श की जानकारी भी दी गई है.महाधिवक्ता ने अपने परामर्श में कहा है कि रांची के अरगोड़ा में हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन के नाम पर खरीदी गई जमीन से संबंधित दस्तावेज में दावा किया गया है कि खरीदार संथाल जनजाति के हैं और हरमू कॉलोनी के निवासी हैं. इससे ना सिर्फ सीएनटी एक्ट का उल्लंघन हुआ है बल्कि गलत जानकारी भी दी गई है. दक्षिणी छोटानागपुर के आयुक्त की रिपोर्ट में इस बात का जिक्र भी है कि क्रेता ने जमीन खरीदने के लिए उचित राशि का भुगतान भी विक्रेता राजू उरांव को नहीं किया. 16 मामले और 28 जमीनों के दस्तावेज दिये बीजेपी ने अब तक सामने आए 16 मामलों और 28 जमीन की खरीदारी से संबंधित दस्तावेज सौंपे हैं. सरकार इन सभी से संबंधित जांच करायेगी.रांची जिला प्रशासन पूर्व में ही हरमू के सोहराय भवन को लेकर हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन को नोटिस थमा चुका है.