- ट्विटर पर लोगों ने कहा - No Sir
नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी के सोशल मीडिया छोड़ने के संकेत दिये हैं। पीएम ने सोमवार रात इसी फोरम से यह एलान कर सबको चौंका दिया कि वह अगले रविवार से सभी सोशल मीडिया से हटने की सोच रहे हैं। मोदी ने सोमवार को माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर अपने मन की बात जाहिर करते हुए कहा कि 'इस रविवार से मैं फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यू-ट्यूब पर अपने सभी खातों को छोड़ने के बारे में विचार कर रहा हूं। इस बारे में जानकारी दूंगा।
करोड़ों फॉलोअर्स वाले इस मंच से पीएम के हटने के फैसले के पीछे क्या कारण है, यह कोई बताने की स्थिति में नहीं है।पीएम के इस विचार के साथ ही ट्विटर पर ट्रेंड की बाढ़ आ गई। ट्विटर पर सबसे तेजी से #NoSir ट्रेंड कर रहा है। लोग पीएम मोदी के सोशल मीडिया न छोड़ने की अपील कर रहे हैं।
पीएम नरेंद्र मोदी के सोशल मीडिया छोड़ने के संकेत से लोगों में हैरानी है। उनके टि्वटर हैंडल पर लोग पोस्ट कर उनसे ऐसा न करने की गुजारिश कर रहे हैं। मोदी के ट्वीट करते ही सोशल मीडिया पर हैशटैग 'नो सर' ट्रेंड करने लगा। लोग प्रधानमंत्री मोदी से सोशल मीडिया नहीं छोड़ने की अपील करने लगे। दो घंटे के भीतर ही मोदी के ट्वीट पर 68 हजार लोगों ने कमेंट कर दिया। रीट्वीट करने वालों की संख्या 34 हजार और लाइक करने वालों की तादाद 10.5 लाख से ज्यादा हो गई। कई लोग यह भी कहने लगे हैं कि अगर मोदी इस प्लेटफॉर्म को छोड़ेंगे तो वे भी इसे अलविदा कह देंगे। कुछ ट्वीट में यह भी लिखा गया है कि उनकी वजह से वे टि्वटर से जुड़े हैं। इसलिए वे सोशल मीडिया छोड़ने का फैसला न लें। वहीं, एक यूजर ने #NoSir के साथ लिखा कि मोदी जी कृपया मेरा दिल न तोड़ें और आप कोई भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म न छोड़ें।
परेश रावल फैन के ट्विटर हैंडल ने #NoSir के साथ लिखा कि पीएम मोदी ने भारत में मौजूद सभी राजनीतिक नेताओं के सभी भाषणों को सभी राजनीतिक दलों से जोड़ा है। अभी भी मोदी के एक ट्वीट में सभी की तुलना में अधिक शक्ति और प्रभाव है। यह आदमी कुछ और है।
एक ट्विटर यूजर ने #NoSir के साथ लिखा कि सिर्फ और सिर्फ आपकी वजह से मैंने ट्विटर का इस्तेमाल शुरू किया था। अब मोदी जी आप सोशल मीडिया छोड़ने का ऐलान मत करो। यूजर ने #NoSir के साथ लिखा कि पीएम मोदी जी अगर आप सोशल मीडिया को छोड़ देते हैं तो वैश्विक मंचों पर हमारी भारत माता का प्रतिनिधित्व कौन करेगा। मैं देश को झुकते हुए नहीं देख सकता हूं।
उल्लेखनीय है कि फेसबुक और ट्विटर पर पीएमम मोदी के काफी फॉलोअर्स है। ट्विटर पर पांच करोड़ 33 लाख 70 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। वह खुद 2373 लोगों को फॉलो करते हैं। पीएम के फेसबुक पर चार करोड़ 45 लाख, इंस्ट्राग्राम पर तीन करोड़ 52 लाख, यूट्यूब पर 45 लाख यूजर फॉलोअर्स हैं।
राहुल गांधी ने ने साधा निशाना
मोदी के ट्वीट पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट किया, 'नफरत को छोडि़ए, सोशल मीडिया नहीं।' कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने मोदी को सलाह देते हुए लिखा'आदरणीय मोदी जी, दिल से चाहता हूं कि आप यह सुझाव अपनी ट्रोल सेना को दीजिए,जो दिन-रात लोगों को गालियां देते रहते हैं।