पटना: JDU झारखंड,हरियाणा ,दिल्ली और जम्मू कश्मीर में अकेले चुनाव लड़ेगा. बिहार CM नीतीश का बड़ा फैसला

पटना: JDU (जनता दल यूनाइटेड) झारखंड,हरियाणा ,दिल्ली और जम्मू कश्मीर में अपने दम पर विधानसभा चुनाव लड़ेगी. बिहार सीएम व पार्टी सुप्रीमो नीतीश कुमार की अध्‍यक्षता में रविवार को हुई राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में यह बड़ा फैसला लिया गया. बैठक में पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के लिए चुनावी रणनीति बनाने का फैसला कर विवादों में आये पार्टी के राष्‍ट्रीय उपाध्‍यक्ष प्रशांत किशोर भी शामिल हुए. बैठक में पीके की कंपनी का मता के साथ जुड़ने पर कोई चर्चा नहीं हुई. पटना सीएम आवास पर हुई जेडीयू की इस बैठक में राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्‍यों, विभिन्‍न प्रदेशों के अध्‍यक्षों व बिहार के विभिन्‍न जिलाध्‍यक्षों ने शिरकत की. बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास हुआ कि जेडीयू झारखंड, हरियाणा ,दिल्ली और जम्मू कश्मीर में अकेले अपने दम पर विधानसभा का चुनाव मैदान में उतरेगी. बैठक में नीतीश कुमार ने कहा कि लोकसभा चुनाव में राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की जबरदस्‍त जीत घटक दलों की एकजुटता का परिणाम है. इन परिणामों के साथ ही जेडीयू का देश के दूसरे राज्यों में भी विस्तार करना है. बैठक में मुख्य रूप से संगठन के मुद्दों पर विचार किया गया. लोकसभा चुनाव के बाद अब पार्टी की नजर अगले साल के बिहार विधानसभा चुनाव पर है. संगठन के विस्तार और इसकी मजबूती पर जोर दिया गया. पार्टी का हाल ही 50 लाख नए सदस्य बनाने का फैसला इसी की एक कड़ी है.बताया जाता है कि बैठक में लोकसभा चुनाव परिणाम व केंद्रीय मंत्रिमंडल में सांकेतिक भागीदारी से इनकार के बाद की स्थिति पर भी चर्चा हुई. जेडीयू की आज की बैठक इस मायने में महत्‍वपूर्ण थी कि यह पार्टी के केंद्र सरकार में शामिल नहीं होने के फैसले के बाद की पहली बैठक थी. यह बैठक प्रशांत किशोर के ममता बनर्जी के लिए चुनावी रणनीति बनाने के फैसले के बाद उठे विवाद के बाद हुई. नीतीश कुमार पहले ही साफ कर चुके हैं कि प्रशांत किशोर की एजेंसी से जेडीयू का कोई संबंध नहीं है. उन्होंने संकेत दिया था कि प्रशांत की एजेंसी किस राज्य में किस पार्टी के लिए चुनावी रणनीति बनाती है, इससे भी पार्टी को कोई मतलब नहीं है.उन्‍होंने यह भी कहा था कि इस मामले में प्रशांत किशोर को जवाब देना होगा.माना जा रहा था कि बैठक में प्रशांत किशोर इसपर कुछ बोलेंगे, लेकिन उन्‍होंने कुछ नहीं कहा.