दुर्गोत्सव 2019: धनबाद टाउन में 5 से 9 अक्तूबर तक 'वनवे', हैवी वैकिल का दिन के तीन बजे से मिड नाइट 12 बजे तक नो इंट्री

धनबाद: कोयला राजधानी धनबाद में दुर्गा पूजा- 2019 के अवसर पर पांच से नौ अक्तूबर तक नयी ट्रैफिक व्यवस्था की गयी है. सुचारू ट्रैफिक के लिए 'वनवे ट्रैफिक' की व्यवस्था की गयी है. वनवे की व्यवस्था बिरसा चौक होते हुए जेपी चौक (बैंक मोड़), धनसार चौक, जोड़ाफाटक होते हुए हावड़ा मोटर तथा बरमसिया, वाहनों का परिचालन होगा. टाउन में चार पहिया वाहनों का तीन बजे से मिड नाइट से 12 बजे तक परिचालन बंद रहेगा. झरिया की तरफ से आने वाले बड़े वाहन नई दिल्ली गेट से मटकुरिया चेक पोस्ट, केन्दुआडीह, करकेंद, तेतुलमारी, शक्ति चौक, झारखंड मोड़, बिनोद बिहारी चौक, बिरसा मुंडा पार्क, मेमको मोड़ होते हुए बस स्टैंड तक जायेंगे.बोकारो की ओर से आने वाली बस महुदा मोड़ होते हुए कतरास कॉलेज, शक्ति चौक, झारखंड मोड़, बिनोद बिहारी चौक, बिरसा मुंडा पार्क, मेमको मोड़ होते हुए बस स्टैंड जायेगी.धनबाद बस स्टैंड से गोविंदपुर और निरसा की ओर जाने वाले वाहन हीरक प्वाइंट, हिरक रोड, गोल बिल्डिंग, भुईफोड़ होते हुए गोविंदपुर एवं निरसा की तरफ जायेंगी. झारखंड मैदान, बरमसिया रोड जाने के लिए डीआरएम चौक, रेलवे मस्जिद रोड, रेलवे एसपी आवास, रेलवे पुलिस लाइन होते हुए दायीं ओर बजरंग बली मंदिर होते हुए पंपू तालाब, शनी मंदिर एवं झारखंड मैदान से बरमसिया जाएंगे। डीएवी ग्राउंड (पुराना बाजार), तेतुलतल्ला के लिए बिरसा चौक से दाहिने जेपी चौक, धनसार चौक से बाएं, जोड़ाफाटक होते हुए, हावड़ा मोटर, टेलिफोन एक्सचेंज या मनईटांड़ बरमसिया की ओर जायेगी. स्टील गेट पूजा पंडाल के लिए कोला कुसुमा मोड़ से सरायढेला किसी भी वाहन का आवागमन नो इंट्री रहेगा. सरायढेला, धनबाद, बैंक मोड़ सहित नौ थाना क्षेत्रों में बैरिकेडिंग एवं ड्रॉप गेट सरायढेला पुलिस स्टेशन (स्टील गेट पूजा पंडाल) गोल बिल्डिंग (चेक पोस्ट के पास), कोला कुसुमा मोड़, सी सी डब्ल्यू (स्टील गेट), स्टील गेट, पीएमसीएच (स्टील गेट तालाब), न्यू बैंक कॉलोनी, सुभाष चौक, कोचा कुल्ही, न्यू कॉलोनी मोड़ 1, न्यू कॉलोनी मोड़ 2, चुना गोदाम, डॉक्टर के एन मित्तल, दास टोला, साव पाड़ा एवं सरायढेला थाना मोड़ के पास ड्रॉप गेट एवं बैरिकेडिंग. धनबाद पुलिस स्टेशन  (झारखंड मैदान, हरि मंदिर पूजा पंडाल) हटिया मोड़ (पानी टंकी), हटिया मोड़, प्रेम नगर (बिजली चौक), तिवारी होटल, हीरापुर टेलीफोन एक्सचेंज, अभय सुंदरी स्कूल, झारखंड मैदान, बिनोद बिहारी चौक, मेमको मोड़ तथा विनोद नगर में ड्रॉप गेट एवं बैरिकेडिंग. बैंक मोड़ पुलिस स्टेशन (धनबाद नगर निगम, तेतुलतल्ला, डीएवी ग्राउंड पूजा पंडाल) बिरसा चौक, झरिया पुल (रे टॉकीज वाली गली के पास), पंजाब नेशनल बैंक (टेलिफोन एक्सचेंज रोड), हावड़ा मोटर, जोड़ा फाटक एवं मटकुरिया चेक पोस्ट में रहेंगे ड्रॉप गेट एवं बैरिकेडिंग. धनसार पुलिस स्टेशन (पूजा पंडाल) धनसार चौक, नई दिल्ली (झरिया से धनसार, धनबाद की तरफ आने वाले भारी वाहनों को मटकुरिया चेकपोस्ट होकर जाने दिया जायेगा). भूली आउट पोस्ट (भूली ए ब्लॉक से ई ब्लॉक, झारखंड मोड़ तक पूजा पंडाल) बी ब्लॉक टेंपो स्टैंड, बुधनी हटिया, सी ब्लॉक पानी टंकी मोड़ एवं झारखंड मोड़ एवं भूली आने वाले रास्ते ई ब्लॉक में रहेगा ड्रॉप गेट एवं बैरिकेडिंग. केंदुआडीह पुलिस स्टेशन (पूजा पंडाल) केन्दुआडीह बाजार के पूर्व मोड़, केन्दुआडीह थाना दुर्गा मंदिर, लहरा मंदिर, केन्दुआडीह बाजार, केन्दुआडीह थाना एवं पुराना थाना मोड़. झरिया पुलिस स्टेशन (पूजा पंडाल के लिए) इंदिरा चौक, झरिया थाना से कतरास मोड़ की ओर जाने वाली सड़क, कतरास मोड़, लक्ष्मनिया मोड़, लोदना मोड़, बाटा मोड़, झरिया थाना मोड़. कतरास पुलिस स्टेशन(तीनों पूजा पंडाल के लिए) छाताबाद पुल के पास, कतरास बस स्टैंड, कतरी नदी पुल, कतरास लिलोरी मंदिर के पूर्व. सुदामडीह पुलिस स्टेशन (पूजा पंडाल के लिए) मोहलबनी चेक पोस्ट (डिनोबली मोड़ से बिरसा पुल की तरफ जाने वाली सड़क पर रहेगा ड्रॉप गेट एवं बैरिकेडिंग. सभी ड्रॉप गेट एवं बैरिकेडिंग के साथ पुलिस बल का डिपुटेशन रहेगा.