नई दिल्ली: मेट्रो स्टेशन पर बैग से एक करोड़ रुपये कैश बरामद,युवक-युवती कस्टडी में

नई दिल्ली: सीआइएसएफ ने मेट्रो की वॉयलेट लाइन के जंगपुरा स्टेशन पर सुरक्षा जांच के लिए स्कैनर में डाले गये एक बैग से एक करोड़ रुपये कैश बरामद किये हैं. इस बैग को लेकर आये राजस्थान के विकास चौहान (20) और जबलपुर की आरती (20) युवक-युवती को पकड़ मेट्रो पुलिस के हवाले कर दिया गया.पुलिस ने मामले को इनकम टैक्स को सौंप दिया है. जंगपुरा स्टेशन पर तैनात सुरक्षाकर्मियों को गुरुवार सुबह स्कैनर में डाले गये बैग की चेकिंग के दौरान कुछ शक हुआ. सुरक्षाकर्मियों ने जब बैग को खोलकर देखा तो उसमें से एक करोड़, एक हजार रुपये मिले. बैग लेकर आये युवक-युवती विकास चौहान व आरती पूछताछ में संतोषजनक जवाब नहीं दे पाये. दोनों को नेहरू प्लेस स्थित मेट्रो रेल पुलिस को सूचना दी गयी. सीआईएसएफ और रेलवे पुलिस के सीनियर अफसर भी वहां पहुंच गये.इनकम टैक्स को भी सूचित किया गया. पूछताछ में जानकारी मिली है कि ये लोग जबलपुर से पैसे लेकर चले थे. जबलपुर के एक बिजनसमैन ने यह रकम दी थी. पैसे दिल्ली के चांदनी चौक में किसी शख्स के हवाले करनी थी.चांदनी चौक पहुंचने के बाद दोनों को फोन पर उस जगह का पता बताया जाने वाला था.