- बीजेपी के अकेले बहुमत से 30 सीटें ज्यादा जीती, एनडीए को 352, यूपीए को 86, अन्य को 106 सीटें
- यूपी में एसपी-बीएसपी गठबंधन का नहीं चला जादू मात्र 16 सीटें मिली
- मिनिस्टर मनोज सिन्हा को गाजीपुर में बीएसपी कैंडिडेट अफजाल अंसारी ने हरा दिया
- बीजेपी गठबंधन को 63 सीटें, बिहार में एनडीए को 39 , झारखंड में 12 सीटें मिली
- गुजरात, राजस्थान, ओड़िसा, हरियाणा, हिमाचल, उतराखंड,आंध्रप्रदेश समेत 14 राज्यो में कांग्रेस का खाता नहीं खुला
- आठ राज्यों में कांग्रेस को मात्र एक-एक सीट मिली
नई दिल्ली: देश में फिर से मोदी सरकार आ गयी है. पीएम मोदी के लीडरशीप में लोकसभा के चुनाव में बीजेपी को 300 सीटें मिली है. बीजेपी गठबंधन यानी एनडीए को देश में 354 सीटें मिली है. कांग्रेस को मात्र 52 सीटें मिली है. यूपीए को 86 सीटें मिली है. कांग्रेस के नौ एक्स सीएम चुनाव हार गये हैं. शीला दीक्षित, सुशील कुमार सिंदे, अशोक चौहान, दिगविजय सिंह, भूपेंद्र सिंह हुड्डा, हरश रावत व मुकुल संगमा समेत नौ एक्स सीएम लोकसभा चुनाव हार गये हैं. बीजेपी ने दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल, राजस्थान की सभी सीटों पर जीत हासिल की है. बिहार, यूपी, एमपी, झारखंड, महाराष्ट्र् समेत आठ स्टेट में कांग्रेस को मात्र एक-एक सीटें मिली है. गुजरात, राजस्थान, ओड़िसा, हरियाणा, हिमाचल, उतराखंड,आंध्रप्रदेश समेत 17 राज्यो व केंद्र शासित प्रदेशों में कांग्रेस का खाता नहीं खुला है.

बंगाल में बीजेपी को 18, टीएमसी को 22 व कांग्रेस को दो सीटें मिली है. यहां वाम दलों का खाता भी नहीं खुला है. बिहार में बीजेपी गठबंधन को 40 में 39, झारखंड में 14 में 12 सीटें हासिल हुई है. कांग्रेस प्रसिडेंट राहुल गांधी वायनयाड से चुनाव जीत गये हैं. अमेठी में राहुल को स्मृति ईरानी ने 56 हजार वोटों से हरा दिया है.
सोनिया गांधी रायबरेली से चुनाव जीत गयी है.महाराष्ट्र में बीजेपी व शिवसेना गठबंधन को 41 तथा कांग्रेस एनसीपी गठबंधन को छह तथा अन्य को एक सीटें मिली है. जम्मू की छह सीटों में तीन बीजेपी व तीन सीट एनसी को मिली है. पंजाब में बीजेपी व शिरोमणी आकाली दल को चार, कांग्रेस को आठ व आप को एक सीट मिली है. छतीसगढ़ में कांग्रेस को दो व बीजेपी को नौ सीटें मिली है. मुंबई में छह सीटों पर बीजेपी व गठबंधन की जीत हुई है. ओड़िसा में 21 में से आठ सीट बीजेपी व 13 सीट बीजेडी को मिली है. तमिलनाडू को में डीएमके व कांग्रेस गठबंधन को 32, बीजेपी को एक व एआइडीएम के को एक सीट मिली है. कनार्टक में 26 सीट पर बीजेपी व एक-एक सीटों पर कांग्रेस व जेडीएस जीता है.
आंध्रप्रदेश की 25 सीटों में बीजेपी व कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिली है. तेलांगाना में बीजेपी व कांग्रेस को चार-चार, टीआरएस को आठ व एक सीट पर औवैसी जीते हैं. पूवोत्तर राज्यों में बीजेपी को 16, कांग्रेस गठबंधन को तीन अन्य दलों को छह सीटें मिली है. केरल में कांग्रेस गठबंधन को 19 व अन्य को एक सीट मिली है. केरल में बीजेपी का खाता नहीं खुल पाया है. यूपी में मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव व आजम खान जीत गये हैं. डिंपल यादव, अक्षय यादव व धमेंद्र यादव चुनाव हार गये हैं. बिहार में एक्स सीएम शिबू सोरेन दुमका से व बाबूलाल मरांडी कोडरमा से चुनाव हार गये हैं. एक्स पीएम एचडी देवगौड़ा, यूपी से आएलडी चीफ अजीत सिंह,
एमपी के गुना लोकसभा सीट से कांग्रेस के सीनीयर ज्योतिरादित्य सिंधिया भी 125549 वोट से हार गये हैं.राजस्थान में सीएम अशोक गलहोत के बेटे बैभव, व बिहार में लालू की बेटी मीसा भारती चुनाव हार गयी है. बिहार में लालू की पार्टी आरजेडी का खाता भी नहीं खुला है. एक्स सीएम जीनराम मांझी गया से तथा आरएलएसपी सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा काराकाट व उजियारपुर दोनों जगहों से चुनाव हार गये हैं. वीआइपी सुप्रीमो मुकेश साहनी खुद भी चुनाव हार गये हैं.