धनबाद:मारवाड़ी यूथ ब्रिगेड ने महाराजा अग्रसेन की जयंती मनायी,सामूहिक महाआरती की

धनबाद:मारवाड़ी यूथ ब्रिगेड की ओर से रविवार को राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर में महाराजा अग्रसेन जी जयंती धूमधाम से मनायी गयी. इस मौके मौके पर सामूहिक रूप से महाआरती की गयी. कार्यक्रम का उदघाटन मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, जयप्रकाश देवरालिया, शंभु नाथ अग्रवाल, मारवाड़ी यूथ ब्रिगेड के अध्यक्ष संजीव अग्रवाल, महासचिव संजय गोयल, कार्यक्रम संयोजक अरविंद सतनालिका, मुख्य संयोजक नंदलाल अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सुनील तुलसियान ने महाराजा अग्रसेन जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मारवाड़ी समाज के लोगों ने शिरकत की. चीफ गेस्ट मेयर श्री अग्रवाल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मारवाड़ी समाज भी राजनीति के क्षेत्र में काफी आगे आया है. आज विधानसभा चुनाव मे टिकट लेनेवालों की लंबी फेहरिस्त है. एक समय था, जब मारवाड़ी समाज के लोगों को राजनीति में लाया जाता था. लोग आना नहीं चाहते थे, अब समय बदल गया है. उन्होंने कहा कि महाराजा अग्रसेन जी की मूर्ति धनबाद में स्थापित कर उनके नाम से चौक की स्थापना की जायेगी. डीएमसी की ओर से अग्रसेन जी मूर्ति का ऑडर भी दे दिया गया है. कार्यक्रम का संचालन महेंद्र अग्रवाल एवं गोपाल कटेसरिया ने किया. कार्यक्रम को हरिप्रकाश लाटा, केशव हड़ोदिया, राजकुमार अग्रवाल, शरद दुदानी, राजीव शर्मा, जयप्रकाश देवरालिया, शंभुनाथ अग्रवाल ने भी संबोधित किया. समारोह में उपस्थित समाज बन्धुओं के लिये सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया. अमित फुहार (कोलकाता) व उनकी टीम ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत दी. मारवाड़ी समाज के बच्चों द्वारा भी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया.कार्यक्रम में मारवाडी यूथ ब्रिगेड के शेखर शर्मा, कृष्णा अग्रवाल, राजेश रिटोलिया, सुभाष रिटोलिया, नवीन पोद्दार, जितेंद्र अग्रवाल, पवन अग्रवाल, राजेश पटवारी, विकास झांझरिया, राजेश अग्रवाल, संजय मोर, अजय अग्रवाल, दीपक लाडिया समेत अन्य उपस्थित थे.