लालू को एम्स ने फिट बताकर की छुट्टी, राजद सुप्रीमो ने बीमारियां गिनायी कहा- मेरी तबीयत ठीक नहीं

लालू को 28 मार्च को ट्रेन से दिल्ली लाया गया था. नई दिल्ली: लालू प्रसाद यादव को 34 दिन की इलाज के बाद सोमवार को एम्स दिल्ली से छुट्टी दे गयी है. एम्स से डिस्चार्ज होने से पहले लालब ने मैनेजमेंट को चिट्ठी लिखकर पांच से ज्यादा बीमारियों को हवाला दिया और कहा कि अभी मेरी तबीयत ठीक नहीं है. सोमवार शाम नई दिल्ली-रांची राजधानी एक्सप्रेस से रांची के लिए रवाना हो गये. मंगलवार को रांची पहुंचने पर लालू को राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स) भर्ती कराया जायेगा. दिल्ली एम्स में 29 मार्च से उनका इलाज चल रहा था. इससे पहले सोमवार की सुबह लालू से एम्स में राहुल गांधी ने मुलाकात की. लालू को 28 मार्च को रांची मेडिकल कॉलेज से इलाज के लिए दिल्ली लाया गया था. हॉस्पीटल में भर्ती होने से पहले वे चारा घोटाले में सजा पाये जाने के बाद पिछले साल 23 दिसंबर से ही रांची की बिरसा मुंडा जेल में बंद थे. लालू ने चिट्ठी में लिखा है कि मुझे अच्छे इलाज के लिए रांची मेडिकल कॉलेज से दिल्ली के एम्स भेजा गया था. अभी मेरी तबीयत ठीक नहीं है. मुझे दिल की बीमारी, किडनी इंफेक्शन, शुगर, कमर में दर्द और बार-बार चक्कर आते हैं.मैं कई बार बाथरुम में भी गिर गया हूं. मेरा ब्लडप्रेशर और शुगर बीच-बीच में बढ़ जाता है. बिरसा मुंडा कारा रांची और रांची मेडिकल कॉलेज में किडनी के इलाज की सुविधा नहीं है. मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि किस एजेंसी के दबाव में मुझे यहां से एकाएक हटाने का फैसला किया जा रहा है. आपको पता है कि मैं सजायाफ्ता कैदी हूं. दिल्ली से रांची जाने में 16 घंटे लगते हैं. डॉक्टर तो भगवान होते हैं उन्हें किसी पार्टी के दबाव में नहीं आना चाहिये. मेरे लिए यह मुश्किल वक्त: लालू लालू प्रसाद ने एम्स के बाहर मीडिया से कहा कि यह अन्याय है. यह लालू प्रसाद यादव के स्वास्थ्य को खराब करने की साजिश है. मुझे उस जगह शिफ्ट किया जा रहा है, जहां कोई सुविधा नहीं है. मेरे लिए यह मुश्किल वक्त है, लेकिन मैं इसका सामना करूंगा.