सिल्ली से सुदेश व गोमिया से लंबोदर लड़ेंगे चुनाव, आजसू ने बीजेपी का आग्रह ठुकराया

रांची: ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू) ने सिल्ली और गोमिया विधानसभा उपचुनाव के लिए सोमवार को उम्मीदवारों की घोषणा कर दी. सिल्ली से पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो और गोमिया से लंबोदर महतो चुनाव लड़ेंगे. आजसू के मुख्य केंद्रीय प्रवक्ता डॉक्टर देवशरण भगत ने पार्टी उम्मीदवारों की घोषणा करते हुए सिल्ली व गोमियो विधानसभा क्षेत्र में आजसू पार्टी का प्रभाव ज्यादा है. पार्टी ने इसलिए दोनों ही स्थानों पर उम्मीदवार खड़ा करने का फैसला किया है. आजसू के दोनों उम्मीदवार बुधवार सात मई को अपना नामांकन दाखिल करेंगे. डॉ. भगत ने यह भी कहा आजसू पार्टी ने अपने निर्णय से बीजेपी को अवगत करा दिया है. भाजपा बड़े भाई की भूमिका में है और उसे गठबंधन धर्म निभाना चाहिये. उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी अब अपने निर्णय पर किसी भी तरह का पुनर्विचार नहीं करेगी. आजसू से बात होगी: लक्ष्मन गिलुआ उल्लेखनीय है कि बीजेपी ने आजसू से आग्रह किया था कि वो गोमिया में अपना उम्मीदवार ना दें, आजसू बीजेपी का आग्रह ठुकरा दिया है. बीजेपी स्टेट प्रसिडेंट लक्ष्मण गिलुआ ने कहा है कि हम गठबंधन धर्म निभा रहे हैं. एक सीट बीजेपी और एक सीट आजसू का है.। आजसू ने दोनों सीटों पर उम्मीदवार दिया है. पार्टी बैठक कर निर्णय लेगी. वैसे अभी भी काफी समय है,समय पर निर्णय होगा, आजसू से बात होगी.