आईपीएल: चेन्नई सुपरकिंग्स ने दिल्ली डेयरडेविल्स को 13 रनों से हराया

पुणे: आईपीएल-11 में सोमवार को पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेले गये मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स ने दिल्ली डेयरडेविल्स को 13 रनों से हरा दिया. चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट पर 211 रन बनाये. जवाब में दिल्ली डेयरडेविल्स 20 ओवर में पांच विकेट पर 198 रन ही बना सकी. चेन्नई की ओर से शेन वाटसन ने 40 गेंद पर 78 रन बनाया. दिल्ली के लिए रिषक्ष पंत ने 45 गेंद पर 79 रन बनाये. इसके पहले श्रेयस अय्यर ने टॉस जीता और धोनी को पहले बल्लेबाजी करने का मौका दिया. टूर्नामेंट का यह 30वां और इस सीजने में दोनों के बीच यह पहला मुकाबला था.चेन्नई ने इस मैच में दीपक चाहर की जगह लुंगी नगीदी को लिया और सैम बिलिंग्स को आराम दिया। वहीं दिल्ली ने टीम में कोई बदलाव नहीं किया.मैच की पहली ही गेंद पर ट्रेंट बोल्ट ने वाटसन के खिलाफ एलबीडब्ल्यू की जोरदार अपील की, लेकिन अंपायर शमसुद्दीन ने उसे नकार दिया. इस पर श्रेयस अय्यर ने रिव्यू ले लिया, लेकिन थर्ड अंपायर ने भी ग्राउंड अंपायर के फैसले को ही सही माना. चेन्नई की खिलाफ दिल्ली की शुरुआत अच्छी नहीं रही और ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शॉ सिर्फ नौ रन के निजी स्कोर पर कैच आउट हो गये. आसिफ की गेंद पर जडेजा ने उनका कैच पकड़ा.कोलिन मुनरो ने अपनी पारी का आगाज अच्छा किया लेकिन वो ज्यादा दूर तक नहीं जा सके. उन्होंने 16 गेंदों पर 26 रन बनाए और आसिफ की गेंद पर उनका कैच करन शर्मा ने पकड़ा. दिल्ली के कैप्टन श्रेयस अय्यर 13 रन बनाकर रन आउट हो गये. ग्लेन मैक्सवेल छह रन बनाकर जडेजा की गेंद पर बोल्ड हो गये. रिषभ पंत ने बेहतरीन पारी खेलते हुए 45 गेंदों पर 79 रन बनाये. उन्हें लुंगी नजीडी ने अपनी गेंद पर जडेजा के हाथों कैच आउट करवाया. विजय शंकर ने 31 गेंदों पर नाबाद 54 रन बनाये. राहुल तेवतिया तीन रन पर नाबाद रहे. चेन्नई की तरफ से केएम आशिफ ने दो जबकि नजीडी और जडेजा ने एक-एक विकेट लिये. चेन्नई सुपरकिंग्स के दोनो सलामी बल्लेबाजों ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट के लिये 10.5 ओवरों में 102 रनों की साझेदारी की. इस साझेदारी को विजय शंकर ने तोड़ा उन्होंने फॉफ डुप्लेसिस को बोल्ट के हाथों कैच आउट करवाया. इसके बाद बल्लेबाजी करने आए सुरेश रैना मात्र एक रन बनाकर चलते बने. रैना को ग्लेन मैक्सवेल ने क्लीन बोल्ड कर दिया. शेन वॉटसन ने चेन्नई को अच्छी शुरुआत दिलाने के साथ ही 40 गेंदों पर 78 रन की बेहतरीन पारी खेली. अमित मिश्रा की गेंद पर शेन का कैच प्लंकेट ने पकड़ा. अंबाती रायडू ने 24 गेंदों पर 41 रन बनाए और रन आउट हो गये. चेन्नई के कैप्टन धौनी ने 22 गेंदों पर 51 रन की तूफानी पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में दो चौके और पांच छक्के लगाये.