धनबाद: बीसीसीएल लोदना एरिया के जीएम ने बेटे के क्लासमेट से की मारपीट, थाना में मांगी माफी

रिटायर्ड एएसपी के बेटे के साथ हुआ था विवाद, कंपनी का सफारी से बॉडीगार्ड लेकर माॉल में पहुंच मारपीट की धनबाद: बीसीसीएल लोदना एरिया के जीएम कल्याण जी प्रसाद ने अपने बेटे के क्लास को सराायढेला ऑजोन गैलिरिया माॉल बिग बाजार के सामने बुलाकर मारपीट की. जीएम अपने परिजन व सीआइएसएफ बॉडीगार्ड के साथ थे. जीएम ने सोमवार को सरायढेला थाना में बच्चे व उनके पैरेंट्स से माफी मांग ली. माफीनामा के बाद थाने में ही मामला सलट गया. क्या है मामला लोदना जीएम कल्याण जी प्रसाद का बेटा डीपीएस में 10वीं क्लास का स्टूडेंट है. जीएम के बेटे के साथ झारखंड के एक रिटायर्ड एडिशनल एसपी का बेटा भी पढ़ता है. दोनों स्टूडेंट में क्लास में किसी बात को लेकर विवाद व मारपीट हुआ था. बेटे ने अपने जीएम पिता को क्लासमेट के खिलाफ शिकायत की. जीएम ने स्कूल में जाकर कंपलेन करने या संबंधित स्टूडेंट के पैरेंट्स को बोलने के बजाय उसके साथ खुद मारपीट की. जीएम के बेटे ने झांसा देकर रिटायर्ड एडिशनल एसपी के बेटे को शनिवार को बिग बाजार के समीप बुलाया. वहां जीएम कल्याण जी प्रसाद अपना सरकारी टाटा सफारी व सीआइएसएफ बॉडीगार्ड के साथ पहले से जमे थे. जीएम ने रिटायर्ड एडिशनल एसपी के बेटे को भाल-बुराा कहते हुए गला दबा दी. गोली मारने की धमकी दी और मारपीट की. बच्चे ने इसकी शिकायत अपने पिता रिटायर्ड एएसपी से की. रिटायर्ड एएसपी बेटे के साथ सरायढेला थाना पहुंचे और शिकायत की.थानेदार ने जीएम कल्याण जी प्रसाद को थाना बुलाया और कानून में रहने की नसीहत दी. जीएम पहले अपनी गलती मानने को तैयार नहीं थे. रिटायर्ड एएसपी ने काानून का पाठ पढ़ाया और थानेदार ने जीएम फटकार लगायी. जीएम ने बच्चे के पैरेंट्स से हाथ जोड़ कर माफी मांगी. जीएम द्वारा माफी मांगने के बाद रिटायर्ड एडीशनल एसपी ने शिकायत वापस ले ली.