धनबाद के एडवोकेट दो मई से कोर्ट में न्यायिक कार्य का बहिष्कार करेंगे

बार एसोसिएशन ने की आपात बैठक में एडवोकेट अश्विनी कुमार को गलत आरोप लगाकर जेल भेजने का आरोप, ज्यूडिशियरी इनक्वायरी की मांग धनबाद: धनबाद के एडवोकेट बुधवार दो मई से अनिश्चित काल तक धनबाद कोर्ट में होनेवाली सभी ज्यूडिशियल वर्क का बहिष्कार करेंगे. धनबाद बार एसोसिएशन की सोमवार को हुई आपात बैठक सर्व सम्मति से निर्णय यह लिया गया. कि दो मई से अधिवक्ता अपने आप को न्यायिक कार्य से अनिश्चित काल तक अलग रखेंगे. बैठक की अध्यक्षता कर रहे एसोसिएशन के महासचिव विदेश दां ने की. बाार महासचिव ने कहा कि एडवोकेट अश्विनी कुमार पर गलत आरोप लगाकर अरेस्ट कर जेल भेज दिया गया है. पुलिस ने एडवोकेट पर पॉक्सो एक्ट का गलत इस्तेमाल किया. पूरे मामले की ज्यूडिशियल इनक्वायरी होनी चाहिए.बार महासचिव ने कहा कि एसोसिएशन की सहानुभूति बच्ची के साथ है. एडवोकेट न्याय के रास्ते में कभी बाधा नहीं बनेंगे. लेकिन न्याय होना चाहिए. प्रशासन का जो रवैया वकीलों के प्रति है, उससे वकील अपने आप को असहज एवं असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. अधिवक्ता अश्विनी कुमार को जिस तरह गिरफ्तार किया गया, वह यह बताने के लिए काफी है कि प्रशासन वकीलों के प्रति कैसा नजरिया रखता है. अश्विनी कुमार कोई आतंकवादी नहीं थे. मामले की जांच किये बगैर रात के दो बजे बजे घर के गेट को गैस कटर से काटकर एडवोकेट अश्विनी को अरेस्ट किया गया. जब तक मामले की ज्यूडिशिल इनक्वायरी नहीं होती तब तक एडवोकेट सभी जगहों पर खुद को न्यायिक कार्यों से अलग रखेंगे.