जॉब : रेलवे में प्रोजेक्ट इंजीनियर के 34 पदों पर भर्ती, जल्दी करें आवेदन

नई दिल्ली। मुंबई रेलवे विकास कॉरपोरेशन लिमिटेड ने प्रोजेक्ट इंजीनियर के खाली पड़े पदों के लिए आवदेन आमंत्रित किए हैं। कुल 34 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इन पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन स्वीकार करने की अंतिम तिथि 10 मई 2018 है। अधिकतम आयुसीमा में छूट का लाभ सरकार के नियमानुसार प्रदान किया जाएगा। यहां खाली पदों के बारे में हम आपको जानकारी दे रहे हैं। प्रोजेक्ट इंजीनियर (सिविल), पद 18 योग्यता
  • मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ सिविल इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री हो।
  • इसके साथ उम्मीदवार गेट-2018 पास होना चाहिए।
  • प्रोजेक्ट इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल), पद 12
योग्यता
  • मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री हो।
  • इसके साथ उम्मीदवार गेट-2018 पास होना चाहिए।
रोजेक्ट इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल), पद 12 योग्यता
  • मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री हो।
  • इसके साथ उम्मीदवार गेट-2018 पास होना चाहिए।
प्रोजेक्ट इंजीनियर (एस एंड टी), पद 04 योग्यता
  • मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलेकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री हो।
  • इसके साथ उम्मीदवार गेट-2018 पास होना चाहिए।
आयुसीमा- अधिकतम 30 वर्ष। वेतनमान- 40,000 से 140,000 रुपये प्रतिमाह मिलेगा। चयन प्रक्रिया- उम्मीदवारों का चयन गेट-2018 में प्राप्त स्कोर के आधार पर शॉर्टलिस्ट तैयार करने के बाद डाॅक्युमेंट वेरीफिकेशन कर किया जाएगा। अंत में उम्मीदवारों को मेडिकल परीक्षण किया जाएगा। आवेदन प्रक्रिया
  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को वेबसाइट www.mrvc.indianrailways.gov.in पर लॉगइन करना होगा।
  • अब होमपेज पर न्यूज एंड असाइंमेंट सेक्शन में फ्लैश हो रहे The Vacancy Notification No-MRVC/E/2018/1/PE---- लिंक पर क्लिक करें।
  • ऐसा करने पर रिक्तियों से संबंधित एक नया वेबपेज खुल जाएगा। इस पर डाउनलोड डिटेल ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने पर रिक्तियों से संबंधित जारी किया गया विस्तृत विज्ञापन डाउनलोड हो जाएगा।
  • इस विज्ञापन को अच्छी तरह से पढ़ें और अपनी योग्यता की जांच कर लें।
  • अब विज्ञापन में दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को पूरा करे।
  • ध्यान रहे आवेदन पत्र को सब्मिट करने से पूर्व एक बार जरूर पढ़ लें और जो बदलाव करने हैं कर लें।
  • सब्मिट करने के बाद आवेदन पत्र में किसी भी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया जा सकेगा।
  • सब्मिट करने के बाद आवेदन पत्र का एक प्रिंटआउट निकालकर अपने पास रख लें।
  • प्रमाणपत्रों के सत्यापन के समय इस प्रिंटआउट को दिखाना होगा।
महत्वपूर्ण तिथि
  • ऑनलाइन आवेदन स्वीकार करने की अंतिम तिथि- 10 मई 2018
ज्यादा जानकारी वेबसाइट- www.mrvc.indianrailways.gov.in