झारखंड:जेएमएम एमएलए स्टीफन मरांडी 20 सूत्री कार्यक्रम समिति के उपाध्यक्ष बनाये गये

रांची। झारखंड के एक्स डिप्टी सीएम सह जेएमएम एमएलए स्टीफन मरांडी को राज्यस्तरीय 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति का उपाध्यक्ष बनाया गया है। गवर्नमेंट की ओर से योजना एवं वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव केके खंडेलवाल ने संबंधित आदेश जारी किये हैं। 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति सीएम की अध्य़क्षता में काम करती है। इससे पहले हेमंत सरकार ने बीजेपी गवर्नमेंट में बनी सभी 20 सूत्री समितियों को भंग कर दिया था।चीफ सेकरेटी ने सभी जिलों के डीसी को पत्र लिख कर समिति भंग करने की जानकारी दी थी