झारखंड: ACB ने हजारीबाग दारू पुलिस स्टेशन के एएसआइ को 10 हजार घूस लेते रंगे हाथ दबोचा

हजारीबाग: एंटी करप्शन विंग (एसीबी) ने हजारीबाग के दारू पुलिस स्टेशन के एएसआइ सुखदेव भगत को बुधवार को 10 हजार घूस लेते रंगे हाथ दबोची है. एसआइ केस खत्म करने व बेल दिलाने के नाम पर घूस ले रहा था.एसीबी ने एएसआइ के ऑफिस व कमरे की तलाशी ली है. कोर्ट में पेशी के बाद एएसआइ को जेल भेज दिया गया है. एसीबी एसपी सुदर्शन मंडल ने यह जानकारी दी है. एएसआइ ने हरली गांव के रकीब अंसारी से घूस मांगी थी. दो पक्षों में मारपीट के मामले में केस को खत्म करने के नाम पर घूस मांगे थे.रकीब अंसारी ने एसीबी में एएसआइ द्वारा घूस मांगे जाने की कंपलेन की थी. डीएसपी की जांच में एएसआइ के खिलाफ घूस मांगने की आरोप सही पायी गयी. एसीबी में जमादार के खिलाफ पीसी एक्ट के तहत एफआइआर दर्ज की गयी. एसीबी टीम जालस बिछाकर बुधावर को घूस लेते एएसआइ को दबोच ली. एएसआइ ने 12 हजार रुपये घूस मांगी थी लेकिन 10 हजार रुपये में सौदा तय हुआ था.