झारखंड: झरिया एमएलए संजीव सिंह ने विधानसभा में RSP कॉलेज का मामला उठाया

कॉलेज को बेलगड़िया स्थानांतरित होने से  15 हजार छात्र-छात्राओं को हो रही है परेशानी रांची:झरिया के बीजेपी एमएलए संजीव सिंह ने विधानसभा में RSP कॉलेज के छात्र-छात्राओं को हो रही परेशानी का मामला उठाया.एमएलए संजीव ने मामले में विधानसभा अध्यक्ष के माध्यम से राज्य सरकार से कहा कि RSP कॉलेज झरिया को बेलगड़िया स्थानांतरित किए जाने से लगभग 15 हजार छात्र-छात्राओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. RSP कॉलेज झरया से बेलगड़िया की दुरी लगभग 15 किलोमीटर है.बेलगरिया के लिए आवागमन का समुचित प्रबंध नही होने से विशेष रुप से छात्राओं को बड़ी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है. झरिया एमएलए ने विधानसभा अध्यक्ष के माध्यम से सरकार को बताया कि सीएफआरआइ के सामने स्थित BCCL की बरारी रोपवे ऑफिस में आरएसपी कॉलेज चलाने का वैकल्पिक व्यवस्था किया गया था. इसी जमीन पर कॉलेज की बिल्डिंग बनाने के लिए जमीन की मापी भी हो गयी थी. कोयला मंत्रालय के मंजूरी मिलने के बाद भी बीसीसीएल ने अभी तक डिगवाडीह रोपवेज कॉलोनी परिसर खाली करा कर कॉलेज प्रबंधन को नही दी है.इस दिशा में कोई ठोस कदम नही उठाये गए जिससे झरिया के बच्चों की पढ़ाई रुकने की कगार पर चली गयी है.एमएलए ने विधानसभा अध्यक्ष से इस विषय पर राज्य सरकार को निर्देश देने का आग्रह किया. कोर्ट ने धनबाद जेल में बंद एमएलए संजीव को कड़ी सुरक्षा के बीच विधानसभा के मानसून सत्र में हिस्सा लेने की अनुमति दी है. जेल से एमएलए को प्रतिदिन रांची विधानसभा ले जाया जाता है. सदन की कार्यवाही समाप्त होने पर एमएलए को फिर शाम को धनबाद जेल लाया जाता है.संजीव जेल में रहने के दौरान भी झरिया की विकास व समस्या को लेकर गंभीर रहते हैं. जेल से ही उचित माध्यम से वह विभाग व संबंधित अधिकारी को विकास व जन समस्या को लेकर पत्राचार करते रहते हैं.