DHANBAD NEWS: डीसी ने की स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर बैठक, डीएलसीसी की बैठक, डीएमएफटी की समीक्षा बैठक, झमाडा में अब ऑनलाइन नक्शा पास होगा,सोना बांध चितरपुर तालाब की बंदोबस्ती, कुसुंडा में आरसीएमएस का आंदोलन रंग लाया, तनिष्क का द ग्रेट डायमंड, सब जूनियर जूडो प्रतियोगिता में धनबाद उपविजेता,

स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर आयोजित बैठक में डीसी ने दिये कई दिशा-निर्देश भारतीय ध्वज संहिता का होगा पालन प्लास्टिक के राष्ट्रीय ध्वज पर रहेगा प्रतिबंध सभी चौक चौराहे पर स्थापित प्रतिमाओं की साफ सफाई कर माल्यार्पण किया जायेगा एक अगस्त से 14 अगस्त तक चलेगा स्वच्छता अभियान मुख्य समारोह में अधिक से अधिक स्कूली बच्चों को करे शामिल धनबाद: स्वतंत्रता दिवस समारोह 2019 को लेकर गुरुवार को समाहरणालय के सभाकक्ष में डीसी अमित कुमार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी. बैठक में डीसी ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह में भारतीय ध्वज संहिता का पालन किया जायेगा. उन्होंने कहा भारत का राष्ट्रीय झंडा, भारत के लोगों की आशाओं और आकांक्षाओं का प्रतिरूप है. यह राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक है. प्लास्टिक के राष्ट्रीय ध्वज पर प्रतिबंध लगाने का भी निर्देश दिया. डीसी ने कहा कि स्वतंत्र दिवस समारोह से पूर्व शहर, प्रखंड, पंचायत के हर चौक चौराहों में स्थापित प्रतिमाओं की सफाई की जायेगी. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया जायेगा.एक अगस्त से 14 अगस्त तक पूरे जिले में स्वच्छता अभियान भी चलाया जायेगा. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पूरे जिले में ड्राई डे घोषित होगा.उन्होंने कहा कि रणधीर वर्मा स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में अधिक से अधिक संख्या में स्कूली बच्चों को भी शामिल किया जाए. जिससे बच्चे प्रोत्साहित होंगे और उन्हें यह भी पता चलेगा कि यह कितना महत्वपूर्ण कार्यक्रम है. डीसी ने मुख्य समारोह स्थल रणधीर वर्मा स्टेडियम के समतलीकरण करने तथा किसी भी परिस्थिति में जल जमाव नहीं होने देने का निर्देश दिया.बैठक में डीसी ने परेड व्यवस्था की भी समीक्षा की.स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रणधीर वर्मा स्टेडियम में भव्य परेड आयोजित होगा. परेड की सारी व्यवस्था एसएसपी किशोर कौशल के पर्यवेक्षण में किया जायेगा. सार्जेंट मेजर की देखरेख में राष्ट्र ध्वज बांधने का कार्य किया जायेगा. परेड का पूर्वाभ्यास 9 अगस्त से 13 अगस्त तक किया जायेगा.मुख्य समारोह के लिए परेड के पूर्वाभास का एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) एवं रूरल एसपी द्वारा संयुक्त रूप से 13 अगस्त को पूर्वाहन 9:00 बजे किया जायेगा. परेड में लेंगे 11 प्लाटून हिस्सा स्वतंत्रता दिवस समारोह में जिला पुलिस डीएपी के दो प्लाटून, सीआईएसएफ एक, सीआरपीएफ एक, जेएपी एक, होमगार्ड एक, एनसीसी जूनियर एवं सीनियर दो, आरपीएसएफ 10 वीं वाहिनी एक तथा भारतीय स्काउट एंड गाइड के दो प्लाटून हिस्सा लेंगे.किड्स गार्डन स्कूल झरिया के सौजन्य से स्कूली छात्रा बैंड सहित परेड में भाग लेंगे. मंच की व्यवस्था एसडीएम व एसी (सप्लाई) की देखरेख में किया जायेगा. स्वतंत्रता सेनानियों एवं विभिन्न संकायों के टॉपर को किया जायेगा सम्मानित स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रणधीर वर्मा स्टेडियम में जिले के सरकारी विद्यालयों के विभिन्न संकायों के टॉपर आईसीएसई, सीबीएसई एवं झारखंड बोर्ड के विद्यार्थियों को सम्मानित किया जायेगा.स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित करने का भी निर्णय लिया गया. स्वतंत्रता सेनानियों को मोमेंटो एवं शॉल प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा. सांस्कृतिक कार्यक्रम स्वतंत्रता दिवस की संध्या 6:00 बजे न्यू टाउन हॉल में एसडीएम की देखरेख में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा.इसमें भाग लेने के लिए सभी सरकारी, गैर सरकारी विद्यालयों को आमंत्रित किया जायेगा. कार्यक्रम का चयन, चयन समिति द्वारा किया जायेगा. सांस्कृतिक कार्यक्रम का मंच संचालन गोपालजी द्वारा किया जायेगा.चयन समिति में एसडीएम, डीईओ, डीएसई, डीपीआरओ, सांस्कृतिक परिषद के सदस्य वाई एन नरूला, एसडी बर्मन, परेश चौहान, रामचंद्र अग्रवाल तथा पूर्व प्रशासनिक पदाधिकारी श्री गोपाल जी होंगे. मुख्य चौक चौराहों पर होगी रोशनी की व्यवस्था स्वतंत्रता दिवस 2019 की पूर्व संध्या एवं 15 अगस्त 2019 को शहर के श्रमिक चौक, स्टील गेट, रणधीर वर्मा चौक, अंबेडकर चौक एवं अन्य 8 - 10 प्रमुख चौक चौराहों पर तिरंगे रंगों से लाइटिंग की व्यवस्था की जायेगी. रणधीर वर्मा स्टेडियम एवं अन्य कार्यालयों में झंडोत्तोलन के कार्यक्रम रणधीर वर्मा स्टेडियम (गोल्फ ग्राउंड) में पूर्वाह्न 9:00 बजे. धनबाद समाहरणालय पूर्वाह्न 10:00 बजे. एसएसपी ऑफिस में पूर्वाह्न 10:15 बजे. एसडीएम ऑफिस में 10:30 बजे, कंबाइंड बिल्डिंग में 10:45 बजे, गांधी सेवा सदन में 11:00 बजे, रेड क्रॉस भवन में 11:15 बजे तथा पुलिस लाइन में पूर्वाह्न 11:30 बजे झण्डोत्तोलन कार्यक्रम निर्धारित है. बैठक में डीसी अमित कुमार, एसएसपी किशोर कौशल, डीडीसी शशि रंजन, म्यूनिशिपल कमिशनर चंद्रमोहन कश्यप, रूरल एसपी अमन कुमार, एसपी, एडीएम जे आर डी ए के प्रभारी, जिला खनन पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, सार्जेंट मेजर सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे. सभी बैंक तीन महीने के अन्दर जनधन के अकाउंटों में आधार सीडिंग एवं मोबाइल सीडिंग पूरा करे: डीसी धनबाद: समाहरणालय में स्पेशल डीएलसीसी की बैठक में गुरुवार को डीसी सह अध्यक्ष अमित कुमार ने सभी बैंको को निर्देश दिया कि आगामी तीन महीनों के अन्दर जनधन के सभी खातों में आधार सीडिंग एवं मोबाइल सीडिंग अवश्य हो जाना चाहिए. डीसी ने केसीसी के अंतर्गत बैंकों में लंबित आवेदनों का एक सप्ताह के अंतर्गत निष्पादन करने का निर्देश दिया. जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया कि ज्यादा से ज्यादा आवेदन 31.07.2019 से पहले शाखाओं को प्रेषित किया जाए ताकि योग्य किसानों का फसल बीमा भी किया जा सके. उन्होंने सभी बैंको को बीमा योजनाओं के अंतर्गत शाखावार लक्ष्य दिया. प्रत्येक शाखा को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत 100 आवेदन, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा के अंतर्गत 100 आवेदन एवं अटल पेंशन योजना के अंतर्गत 75 आवेदन 31 अगस्त 2019 तक पुरा करने का लक्ष्य दिया.सभी बैंको को यह भी निर्देश दिया कि प्रत्येक शाखा, शाखा स्तर पर एक आंगनबाड़ी केंद्र को गोद ले एवं उसे मॉडल आंगनवाड़ी के तर्ज पर विकसित करे.फाइनेंसियल इयर 2018-19 में राज्य में PMEGP के अंतर्गत उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए धनबाद जिला को उद्योग निदेशक झारखंड सरकार, राँची के द्वारा साम्मानित किया गया जिसके लिए डीसी ने एलडीएम धनबाद, जीएम डीआइसी एवं सभी बैंक समन्वयको को बधाई दी. एलडीएम धनबाद ने सभी बैंको के तरफ से डीसी को आसवस्त किया कि इस वित्तीय वर्ष भी हम लक्ष्य प्राप्त करेंगे. बैठक में डीसी, बैंक ऑफ इंडिया के जोनल मैनेजर, भारतीय स्टेट बैंक के रीजनल मैनेजर, कैनरा बैंकके रीजनल मैनेजर, सहायक महाप्रबंधक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया, एलडीएम धनबाद, डीडीएम नाबार्ड सहित जिला के विभिन्न पदाधिकारी एवं बैंक के समन्वयक उपस्थित थे. डीसी ने की जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट की समीक्षा बैठक धनबाद: डीसी अमित कुमार की अध्यक्षता में आज जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) की समीक्षा बैठक जिला समाहरणालय के सभाकक्ष में आयोजित की गयी. बैठक में डीसी ने धनबाद जिला में डीएमएफटी फंड से संपोषित स्वच्छता, पेयजलापूर्ति एवं आधारिक संरचना से संबंधित योजनाओं की विस्तृत जानकारी संबंधित कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंताओं से ली. डीसी ने जिला स्तर व विभाग स्तर पर लंबित योजनाओं की विशेष समीक्षा करते हुए योजनाओं को शीघ्रता प्रदान करने का निर्देश दिया.उन्होंने विशेषकर स्वच्छता एवं पेयजलापूर्ति की योजनाओं की प्रगति प्रतिवेदन में किसी भी प्रकार की उदासीनता एवं शिथिलता को बर्दाश्त नहीं किए जाने का भी निर्देश दिया.बैठक में डीडीसी सह सदस्य सचिव, डीएमएफटी शशि रंजन, म्यूनिशिपल कमिश्नर चंद्र मोहन कश्यप, जिला योजना पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी एवं अन्य विभागों के अभियंता उपस्थित थे. झमाडा में अब ऑनलाइन नक्शा पास होगा धनबाद: म्यूनिशिपल कॉरपोरेशन एरिया से बाहर के लोगों को घर बनाने के लिये नक्शा झारखंड खनिज क्षेत्र विकास प्राधिकार कार्यालय (झमाडा) से ऑन लाइन पास होगा. अब नक्सा पास कराने के लिए झमाडा में चक्कर लगाने की जरुरत नहीं होगी. झमाडा में नक्शा ऑनलाइन स्वीकृत होने लगा है. डीएमसी के कमिश्नर सह झमाडा एमडी चंद्रमोहन कश्यप ने कहना है कि नलाइन नक्शा पास किये जाने से अब इसमें पूरी तरह पारदर्शिता आ गई है. यही नहीं अब लोगों को सही दस्तावेज के साथ पेपर अपलोड करने के बाद कुछ ही समय में नक्शा मिल जायेगा. खुले डाक के क्रम में ग्रामवासियों में देखने को मिली सामाजिक समरसता धनबाद: जिला मत्स्य कार्यालय में गुरुवार को खुले डाक द्वारा अल्पकालीन बंदोबस्ती के क्रम में तोपचांची अंचल के चितरपुर ग्राम वासियों में सामाजिक समरसता देखने को मिली. सोना बांध चितरपुर की खुली डाक द्वारा बंदोबस्ती में उच्चतम डाक वक्ता सीताराम महतो को रसीद निर्गत किया गया. डाक में दो समुदाय के लोगों ने भाग लिया. डाक द्वारा बंदोबस्ती के पश्चात सभी उपस्थित ग्रामीणों द्वारा आपस में निर्णय लिया गया कि इस तालाब से भरपुर मछली का उत्पादन लिया जायेगा. जो भी लाभ प्राप्त होगा उस लाभ को दोनों समुदाय द्वारा सामाजिक तौर पर खर्च किया जायेगा.इस सामाजिक समरसता से प्रभावित होकर जिला मत्स्य पदाधिकारी द्वारा भी प्रोत्साहित करते हुए तत्काल सभी मत्स्य पालकों को आधार सीडिंग कराते हुए मुफ्त दुर्घटना बीमा से जोड़ा गया.साथ ही गांव के सभी मत्स्य पालकों को प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए उत्साहित करते हुए भविष्य में मत्स्य विभाग के आने वाली योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए आश्वासन दिया गया. बंदोबस्ती के दौरान जिला मत्स्य पदाधिकारी मुजाहिद अंसारी, मत्स्य प्रसार पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार वर्मा, चितरपुर गांव के सीताराम महतो, इकरामुल हक, इम्तियाज अंसारी, संतोष धीवर, मुरलीधर मांझी, हरी प्रसाद केवट, निरंजन केवट एवं अन्य लोग उपस्थित थे. तनिष्क का सबसे शानदार शॉपिंग समारोह द ग्रेट डायमंड से एक बार फिर शुरू धनबाद: हीरो के आभूषणों से के सबसे नए डिजाइन की सबसे विशाल श्रेणी का सबसे बढ़िया सेल जुलाई 2019 के सबसे विश्वसनीय ब्रांड तनिष्क का सबसे बड़ा और सबसे शानदार शॉपिंग समारोह द ग्रेट डायमंड से एक बार फिर शुरू होने जा रहा है. इसके हीरो का आभूषण पर 20 परसेंट तक आकर्षक छूट पाने का मौका एक बार आ रहा है.द ग्रेट डायमंड फिल्में तनिष्क के सभी में हीरो का आभूषणों की उनकी आज तक की सबसे विशाल श्रेणी को शामिल किया जाता है.यह सेल 25 जुलाई से शुरू होकर सिर्फ सीमित अवधि के लिए चलेगी सीमित समय के लिए इतने कुंदन पोल्की और ओपन पोलकी जेवरातों के मेकिंग चार्जेस पर भी 25% की छूट देने की घोषणा की है. तनिष्क शोरूम ऑजोन प्लाजा में प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी गयी. सब जूनियर जूडो प्रतियोगिता में धनबाद बना उपविजेता धनबाद: रांची टाना भगत इंडोर स्टेडियम खेल गांव में आयोजित दो दिवसीय सब जूनियर जूडो प्रतियोगिता में धनबाद उपविजेता बना है. धनबाद जिला जूडो संघ के महासचिव पप्पू कुमार ने बताया कि धनबाद के जूडोकाओं ने 12 स्वर्ण, 5 रजत एवं 2 कांस्य पदक प्राप्त कर धनबाद को उपविजेता बनाया, कोडरमा विजेता बनी. धनबाद की इस उपलब्धि पर शैयद मतलुब हासमी, शंकर दयाल बुधिया, विनोद कुमार तुल्सयान, फूल सिंह, संजीव अग्रवाल, ललन कुमार, राजेश कुमार सिंह, रंजीत केशरी, तौराब खान, दिनेश कुमार मंडल ने अपनी शुभकामनाएं दी हैं. विजेता स्वर्ण पदक: पलक परमा, दिक्षा कुमारी, मानसी कुमारी, लक्की कुमार,आशुतोष कुमार, कृष्णकांत पाल मानस कुमार,विकास कुमार, रिषभ विश्वक्रमा ,सारथो कोड़ा, निरज मंडल, सुसांत सिंह. रजत पदक: राजप्रीत विश्वकर्मा, अलाफिया जोहा, ईसा श्रष्टि, आकाश पाठक, हर्ष कुमार कांस्य पदक: निकिता मंडल, जिया कुमारी. कोच : माया कुमारी चौहान, सोमनाथ भट्टाचार्जी, मैनेजर : अक्षय कुमार, हेड औफ डेलिगेशन : राहुल शर्मा. कुसुंडा में आरसीएमएस का आंदोलन रंग लाया, बीसीसीएल के साथ वार्ता में विभूति कुमार के प्रमोशन पर सहमति बनी धनबाद: कोयला मजदूरों की समस्याओं को लेकर कुसुंडा में चल रहा आरसीएमएस का आंदोलन रंग लाया.आरसीएमएस के साथ कुसुंडा जीएम सुनील कुमार निगम की पहल पर मैनेजमेंट के साथ वार्ता हुई. वार्ता में बिभूति कुमार के प्रमोशन समेत अन्य मांगों पर सहमति बनी है. आरसीएमएस सेंट्रल कमेटी के उपाध्यक्ष मिथिलेश कुमार सिंह के साथ एरिया कमेटी व ब्रांच के पदाधिकारियों ने प्रेस कांफ्रेस कर वार्ता की जानकारी दी. आरसीएम प्रमोशन में धांधली समेत अन्य मांगों को लेकर कुसुंडा क्षेत्र के कार्मिक प्रबंधक के खिलाफ आंदोलन कर रहा है.