- पूछताछ व पकड़ो-छोड़ो अभियान में पुलिस सक्रिय
- मर्डर के कारण व संदिग्ध लोगों तक पहुंचने में पुलिस विफल
- पूछताछ के बाद बीएचपी लीडर, पंकज, विकास, अमित, खेमनारायण व मुकेश छूटे
धनबाद:सरायढेला पुलिस स्टेशन एरिया के कार्मिक नगर में 23 जुलाई की सरेशाम हुई जमीन कारोबारी समीर मंडल की मर्डर मामले में पुलिस के हाथ खाली है. मर्डर के तीन दिन बाद भी पुलिस तीन कदम नहीं पहुंची है. मर्डर के कारण व मर्डर से जुड़े लोगों तक पहुंचने में पुलिस के हाथ-पांव फूल रहे हैं. परिजनों ने बयान में चार लोगों के खिलाफ संदेह जताने के बाद पुलिस और उलझ गयी है. हलांकि एसएसपी किशोर कौशल मर्डर के खुलासे को लेकर गंभीर है. वह इस केस में पल-पल की डेवलपमेंट की जानकारी पुलिस अफसरों से ले रहे हैं.
पुलिस मामले में संदेही बीएचपी लीडर पंकज प्रसून्न तिवारी, पूर्व मुखिया खेमनारायण सिंह, मुकेश विकास, अमित आदि लोगों को पकड़ थाना लाकर घंटो पूछताछ के बाद छोड़ दी है. इन लोगों ने मर्डर में प्रत्यक्ष व परोक्ष रुप से किसी तरह की संलिप्ता से स्पष्ट इनकार किया है.पुलिस को भी प्रारंभिक छानबीन में इन लोगों के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिल पाया है. मर्डर के खुलासे के लिए गठित एसआइटी अलग-अग बिंदुओं पर छानबीन कर रही है. दर्जन भर लोगों का मोबाइल खंगाला गया है. कई संदिग्ध लोगों को पर निगरानी रखी जा रही है.अनुसंधान के नाम पर पुलिस पकड़ो-छोड़ो भी खेल रही है. पूछताछ के नाम पर पकड़ कर पुलिस स्टेशन लाकर छोड़ा जा रहा है. एसआइटी से जुड़े कुछ अफसर निष्क्रिय बने हुए हैं.