जमशेदपुर: पुलिस सब इंस्पेक्टर मनोज गुप्ता ने वाइफ समेत तीन को गोली मारी,एक की मौत

  • वारदात को अंजाम देकर सब इंस्पेक्टर फरार
  • चाईबासा एसपी 22 को ही कर चुके हैं सस्पेंड
  • अरेस्टिंग के भय से पहले से ही चल रहा थाफरार
जमशेदपुर: झारखंड पुलिस सब इंस्पेक्टर मनोज गुप्ता ने स्टील सिटी के सोनारी नौलखा अपार्टमेंट में शुक्रवार की सुबह अपनी वाइ्फ पूनम गुप्ता, वाइफ के ब्वायफ्रेंड चंदन व उसकी मां सीमा देवी को गोली मार दी. सीमा देवी की मौके पर ही मौत हो गयी. चंदन व पूनम गंभीर रुप से जख्मी हो गये जिनका टीएमएच में इलाज चल रहा है. तीनों को गोली मारने के बाद मनोज गुप्ता भाग निकला. अपार्टमेंट के सीसीटीवी में सब इंस्पेक्टर का फोटो कैद हुआ है. एसएसपी अनुप बिरथरे समेत अन्य पुलिस अफसर मौके पर टीएमएच पहुंच छानबीन की. [caption id="attachment_36071" align="alignnone" width="300"] सब इंस्पेक्टर मनोज गुप्ता (फाइल फोटो).[/caption] पटना से सुबह ही लौटी थी सब इंस्पेक्टर की वाइफ पुलिस इंस्पेक्टर मनोज गुप्ता की पत्नी वाइफ से एक दशक से भी ज्यादा समय से विवाद चल रहा है. वाइफ की कंपलेन पर सब इंस्पेक्टर के खिलाफ केस चल रहा है. केस में सब इंस्पेक्टर के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी है. पटना मायके में रह रही सब इंस्पेक्टर मनोज की वाइफ पूनम गुप्ता शुक्रवार की सुबह ही जमशेदपुर लौटी थी. पटना से पूनम के साथ कथित ब्यॉयफ्रैंड चंदन और चंदन की मां सीमा देवी भी साथ ही आये थे. पूनम लोगों को चंदन को अपना मुंहबोला भाई बताती है. पटना से जमशेदपुर आने पर तीनों सुबह आठ बजकर 11 मिनट पर फ्लैट में इंट्री किये. फ्लैट में पहले से मौजूद सब इंस्पेक्टर मनोज गुप्ता तीनों को साथ देख अपना आपा खो बैठा. मनोज ने अपनी सर्विस रिवाल्वर से और आठ बजकर 31 मिनट पर अपनी वाइफ, उसके कथित ब्यायफ्रैंड और उसकी मां को गोली मार दी. तीनों को। गोली मारने के बाद सब इंस्पेक्टर भाग निकला. बताया जाता है कि कथित ब्यायफ्रैंड भी पटना के मीठापुर का ही रहने वाला है. [caption id="attachment_36069" align="alignnone" width="300"] गोली मारकर भाग रहा मनोज.[/caption] अपार्टमेंट में फायरिंग की आवाज सुनकर भगदड़ सुबह गोली फायरिंग की आवाज सुनकर अपार्टमेंट और आसपास के इलाके में भगदड़ मच गयी. अपार्टमेट में अन्य फ्लैट के लोग सब इंस्पेक्टर के फ्लैट में पहुंचे तो ने तीन लोगों को लहूलुहान देखर भौंचक रह गये. लोकल पुलिस को सूचना दी गई और तीनों को तत्काल टीएमएच पहुंचाया गया. डॉक्टरों ने एक महिला को मृत घोषित कर दिया. सब स्पेक्टर की वाइफ पूनम को दो गोली लगी है. एक गोली पेट में में आरपार हो गयी है. दूसरी गोली पैर में लगी है. पूनम की हालत गंभीर है. तथाकथित ब्यायफ्रैंड चंदन की हालत खतरे से बाहर है. गोली मारने के बाद मनोज गुप्ता फ्लैट से पैदल ही भाग गाय फअलैट के सीसीटीवी में भाग रहे मनोज की फोटो कैद हुई है. बेटा गया था स्कूल, घर में थी बेटियां सब इंस्पेक्टर मनोज गुप्ता को एक बेटा और दो बेटी है. बड़ी बेटी प्रिया ग्रेजुएशन की स्टूडेंट है. दूसरी नेहा इंटरमीडिएट पास करने के बाद ग्रेजुएशन में एडमिशन लेने वाली थी. नेहा का दिल्ली मे एडमिशन के लिए सलेक्शन हो गया है. बेटा रोहित राज 12 वीं में डीएवी बिष्टूपुर में पढ़ता है. मनोज ने जिस समय समय घर में वाइफ समेत तीनों को गोली मारी बेटा रोहित स्कूल गया हुआ था. दोनों बेटी घर में ही थी. पुलिसमनोज के बेटे को स्कूल से लाकर घर पहुंचा दी.सब इंस्पेक्टर मनोज की सास कैलाश देवी का कहना है कि मनोज अपनी वाइफ और बच्चों की हमेशा मारपीट करता है. मनोज की हरकत से परेशान होकर पूनम पटना चली गयी थी. मनोज लगातार पूनम को समझौते के लिए मना रहा था. बच्चों के भविष्य को देखते हुए समझौते के लिए ही सभीआ आये थे. मनोज ने ऐसी हरकत कर दी. कैलाश देवी का कहना है कि चंदन मान के जिस युवक को गोली लगी है वह पूनम का ब्यॉयफ्रैंड नहीं, मुंहबोला भाई है. चाईबासा एसपी ने एक सप्ताह पहले किया है सस्पेंड झारखंड पुलिस के 1994 बैंच के सब इंस्पेक्टर मनोज गुप्ता पहले जमशेदपुर के सोनारी पुलिस स्टेशन के इंचार्ज थे. सब इंस्पेक्टर मनोज गुप्ता अभी चाईबासा के गुदरी पुलिस स्टेशन के अफसर इंचार्ज थे. विवादास्पद सब इंस्पेक्टर को चाईबासा एसपी इंद्रजीत महथा ने 22 जुलाई को ही सस्पेंड किया था. एसपी ने जमशेदपुर के केस में मनोज को अरेस्ट करने का आदेश जारी किया था. पुलिस महकमा में विवादास्पद व वारंटी सब इंस्पेक्टर मनोज को पुलिस स्टेशन का इंचार्ज बनाया जाना सीनीयर अफसरों की कार्यशैली की पोल खोल रही है. सब इंस्पेक्टर मनोज गुप्ता का अपनी वाइफ पूनम से विवाद चल रहा है. वाइफ ने मनोज के खिलाफ विष्टुपुर पुलिस स्टेशन में प्रताड़ना की केस दर्ज करायी थी. जमशेदपुर में पोस्टेंड रहने के दौरान भी मनोज गुप्ता को सस्पेंड किया गया था. मनोज के खिलाफ डिपार्टमेंटल प्रोसिंडिंग चल रही है.