जेएससीए इंटर डिस्ट्रिक अंडर 16 टूर्नामेंट धनबाद ने जामताड़ा व हजारीबाग ने लातेहार को हराया

धनबााद: जेएससीए इंटर डिस्ट्रिक अंडर 16 (प्लेट ग्रुप) टूर्नामेंट में शुक्रवार को धनबाद ने जामताड़ा को 95 रनों से हरा दिया. वहीं दूसरे मैच में हजारीबाग ने लातेहार को आठ विकेट से पराजित किया.जेलगोड़ा स्टेडियम में खेले गये मैच में जामताड़ा ने टॉस जीत कर पहले फिल्डिंग का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए धनबाद की टीम ने निर्धारित 40 ओवर में 241 रन बनाये. संगम कुमार ने 30 गेंद पर सात फोर व चार सिक्स की मदद से 58 रन, अंकित राज सिंह ने 43, धीरज तिवारी ने 43 व आदित्य सिंह ने नाबाद 29 रन बनाये. गेंदबाजी में जामताड़ा के ओम सिंह ने आठ ओवर में 33 रन देकर पांच विकेट लिये. जवाब में जामताड़ा के बल्लेबाज 37.2 ओवर में 10 विकेट पर मात्र 146 रन ही बना पाये आैर 95 रनों से मैच हार गये. जामताड़ा की तरफ से शुभम कुमार ने 37, अरविंद हांसदा ने नाबाद 31 व अंशु कुमार ने 20 रन बनाये. गेंदबाजी में धनबाद के अभिजीत सिंह ने तीन विकेट, रोशन व सोहेल अख्तर ने दो-दो विकेट लिये. लोदना के क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक डीके भगत ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार धनबाद के संगम कुमार को दिया. गेंदबाजों ने लातेहार को सस्ते में चलता किया डिगवाडीह टाटा स्टेडियम में खेले गये दूसरे मैच में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए लातेहार की टीम 19.2 ओवर में 10 विकेट पर मात्र 57 रन ही बना पायी. आलोक ने सात रन, शशांक व अभिषेक ने छह-छह रन बनाये, वहीं गेंदबाजी में हजारीबाग के धनंजय कुमार ने तीन विकेट, रवि शंकर प्रसाद व अजीत कुमार डांगी ने दो-दो विकेट लिये. 57 रन का पीछा करने उतरे हजारीबाग के बल्लेबाजों ने 11 ओवर में दो विकेट पर 60 रन बना आठ विकेट से मैच जीत लिया. हजारीबाग की तरफ से मृण्यमय मिस्त्री ने नाबाद 13 व अंश कुमार ने नाबाद 13 रन बनाये. गेंदबाजी में लातेहार के सत्य वीर भगत ने दो विकेट लिये. मैन ऑफ द मैच हजारीबाग के धनंजय कुमार को दिया.