Jammu kashmir: उमर-महबूबा नजरबंद,स्कूल कॉलेज बंद,मोबाइल व इंटरनेट सेवाएं भी बंद, धारा 144 लागू

जम्मू:जम्मू-कश्मीर में रविवार को देर रात घटनाक्रम तेजी से बदल गया. एक्स सीएम उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती को उनके घरों में नजरबंद कर लिया गया. कई नेताओं को या तो हिरासत में ले लिया गया या फिर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. मोबाइल व इंटरनेट सेवाओं को भी बंद कर दिया गया है.श्रीनगर में धारा 144 लगा दी गई है.महत्वपूर्ण संस्थानों और संवेदनशील क्षेत्रों की चौकसी बढ़ा दी गई है. चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल तैनात हैं. राज्य के सभी जिलों में तमाम शिक्षण संस्थान अगले आदेश तक बंद कर दिये गये हैं. जम्मू संभाग में सुरक्षा बलों की अतिरिक्त 40 कंपनियां तैनात की गई हैं. उन्हें संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष तौर पर सक्रिय रखा गया है. राजौरी व पुंछ में सुरक्षा बलों ने रविवार को फ्लैग मार्च किया. कश्मीर के अलावा जम्मू संभाग के भी सभी जिलों में अगले आदेश तक स्कूल बंद कर दिए गए हैं. राज्य में सचिवालय, पुलिस मुख्यालय, एयरपोर्ट और अन्य संवेदनशील जगहों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला ने देर रात ट्वीट करके बताया कि उन्हें नजरबंद कर दिया गया है. महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट कर कहा, 'कैसी विडंबना है कि हमारे जैसे शांति के लिए लड़ने वाले जनप्रतिनिधियों को हाउस अरेस्ट कर लिया गया है. दुनिया देख रही है कि जम्मू-कश्मीर में कैसे लोगों की आवाज को दबाया जा रहा है. नैशनल कॉन्फ्रेंस के नेता अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, 'मुझे लगता है कि मुझे आज आधी रात से घर में नजरबंद किया जा रहा है और मुख्यधारा के अन्य नेताओं के लिए भी यह प्रक्रिया पहले ही शुरू हो गई है. उन्होंने कहा कि इसकी सच्चाई जानने का कोई तरीका नहीं है लेकिन अगर यह सच है तो फिर आगे देखा जायेगा. अब्दुल्ला ने एक अन्य ट्वीट में कहा, 'कश्मीर के लोगों के लिए हमें नहीं मालूम कि क्या चल रहा है लेकिन मुझे पूरा भरोसा है कि अल्लाह ने जो भी सोचा है वह हमेशा बेहतर होगा. हमें यह शायद अभी नजर न आए लेकिन हमें कभी उनके तरीकों पर शक नहीं करना चाहिए. उन्होंने कहा कि हर किसी को शुभकमानाएं, सुरक्षित रहे और सबसे जरूरी कृपया शांति बनाए रखें.