नई दिल्ली:जेएनयू में हॉस्टल फीस समेत अन्य फी में वृद्धि वापस, पूअर स्टूडेंट के लिए स्पेशल स्कीम

नई दिल्ली:जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में हॉस्टल समेत अन्य कई तरह की फी में की गयी बढ़ोत्तरी वापस ले ली गी है. फीस में बढ़ोतरी के खिलाफ छात्रों की ओर से आंदोलन व प्रदर्शन की जा रही थी. जेएनयू की एग्जीक्यूटिव कमेटी ने हॉस्टल फीस समेत अन्य बढ़ोत्तरी वापस ले ली है.आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों की सहायता के लिए स्कीम का प्रस्ताव दिया गया है स्टूडेंट जेएनयू में में फीस बढ़ोत्तरी के बाद से कई छात्र गातार प्रदर्शन कर रहे. जेएनयू प्रशासन पर आर्थिक रुप से कमजोर स्टूडेंट आरोप लगा रहे हैं कि प्रशासन उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है. जेएनयू कार्यकारी परिषद की बुधवार को हुई बैठक में स्टूडेंट यूनियन को नहीं बुलाए जाने से नाराज छात्रों ने प्रशासनिक भवन के सामने प्रदर्शन भी किया. सटूडेंट यूनियन फीस बढ़ोत्तरी मामले में पहले ही प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे. स्टूजडेंटों का कहना था कि फीस वृद्धि वापस लिये जाने तक हमारा प्रदर्शन जारी रहेगा. स्टूडेंटों के प्रदर्शन के बाद शिक्षा सचिव आर सुब्रमण्यम ने बताया कि जेएनयू की एग्जीक्यूटिव कमेटी ने हॉस्टल फीस समेत तमाम बढ़ोत्तरी को वापस लेने का फैसला किया है. इसके अलावा आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए अलग से स्कीम लाकर उन्हें मदद दी जायेगी. उल्लेखनीय है कि जेएनयू प्रशासन ने हॉस्टल फी में भारी वृद्धइ का एलान किया था. पहले सिंगल सीटर हॉस्टल का रूम रेंट 20 रुपये देना होता था जिसे बढ़ा कर 600 रुपये कर दिया गया था. डबल सीटर का किराया पहले 10 रुपये था जिसे बढ़ा कर 300 रुपये कर दिया गया था. फीस वृद्धि के खिलाफ स्टूडेंट सड़क पर उतर गये. दीक्षांत समारोह के दौरान भी छात्रों ने प्रदर्शन किया था. छात्रों के प्रदर्शन के कारण कार्यक्रम में आये केंद्रीय मानव संसाधान विकास मंत्री को घँटो कैद रहना पड़ा था.