हजारीबाग: पुलिस व नक्सली इनकाउंटर में एक माओवादी ढेर, इन्सास राइफल बरामद

हजारीबाग:हजारीबाग जिले के चौपारण पुलिस स्टेशन एरिया के दादपुर पंचायत के नेवरी कर्मा के सतैवा जंगल में शनिवार को पुलिस और नक्सलियों के बीच इनकाउंटर मे एक नक्सली मारा गया. पुलिस मौके से एक इन्सास राइफल बरामद की है.इनकाउंटर के बाद पुलिस जवानों ने सर्च ऑपरेशन चलाया. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सतैवा जंगल स्थित बाराचट्टी में नक्सली दस्ते का जुटान हुआ है. इस सूचना के बाद जिला पुलिस और कोबरा बटालियन के जवान मौके पर पहुंचें. पुलिस को देखते ही नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी.पुलिस जवानों ने भी जवाबी फायरिंग की. जवाबी कार्रवाई में एक नक्सली मारा गया. पुलिस मारे गये नक्सली का शव बरामद कर ली है.