जम्मू कश्मीर:अनंतनाग में डिप्टी कमिश्नर ऑफिस पर ग्रेनेड हमला, 14 जख्मी

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर में आतंकियों ने शनिवार को अनंतनाग में डीसी ऑफिस पर ग्रेनेड हमला किया. हमले में लगभग 14 लोगों के घायल हुए हैं. हमले में ग्रेनेड हमले में एक बच्चे, ट्रैफिक पुलिस के एक जवान और एक लोकल पत्रकार सहित 14 लोग घायल हुए है. सुरक्षा बलों ने हमले के बाद फरार हुए आतंकियों को पकड़ने के लिए पूरे इलाके की घेराबंदी करते हुए सर्च ऑपरेशन चलाया. जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 के हटाये जाने के बाद से आतंकी बौखलाए हुए हैं. आर्टिकल 370 के अधिकतर प्रावधानों को पांच अगस्त को रद्द करने के बाद यह दूसरा ग्रेनेड हमला है. पुलस का कहना है कि अनंतनाग में कहाई सिक्युरिटी वाले डीसी ऑफिस कैंपस के बाहर सिक्ुरिटी पेट्रोलिंग पार्टी पर सुबह लगभग11 बजे ग्रेनेड फेंका गया।.उन्होंने बताया कि ग्रेनेड का निशाना चूक जाने के कारण वह सड़क के पास ही फट गया. डीसी ऑफिस में लोकललोगों की भीड़ जुटी हुई थी,तभी वहीं कहीं छिपे आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला किया.धमाके के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई. लोग अपनी जान बचाने के लिए सुरक्षित स्थानों की तरफ भागे. सुरक्षाकर्मी कैंपस को अपने घेरे में ले लिया. जख्मी लोगों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया. इनमें से 13 को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई. एक व्यक्ति अब भी अस्पताल में भर्ती है, लेकिन उसकी हालत अब स्थिर है. 28 सितंबर को श्रीनगर में हुआ था ग्रेनेड अटैक आतंकवादियों ने 28 सितम्बर को श्रीनगर के नवा कदल इलाके में कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैनात किये गये सीआरपीएफ की 38वीं बटालियन के पर भी ग्रेनेड हमला किया था. हमले में कोई हताहत नहीं हुआ था.