बिहार: शेखपुरा में आश्रम की साध्वी के साथ गैंगरेप, पीड़िता ने दो की पहचान की

पटना: दीपावली की रात नवादा के एक आश्रम में रहने वाली एक साध्वी के साथ शेखपुरा जिले के अरियरी पुलिस स्टेशन एरिया के फूलचोढ़ गांव के पास गैंग रेप हुई है. साध्वी ने शेखपुरा महिला पुलिस स्टेशन में में चार लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज करायी है. यूपी के बस्ती जिला निवासी साध्वी ने दो दरिंदों जीवन पटेल व कमलनाथ चौधरी की पहचान की है. पीड़ात दो अन्य को नहीं पहचान सकी. एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार सिंह ने कहा है कि आरोपियों को पकड़ने के लिए रेड की डा रही है. पीडि़त साध्वी का मेडिकल जांच करायी गयी है. पीडि़त साध्वी युवती पिछले लगभग आठ वर्षों से नवादा के एक आश्रम में अन्य साध्वियों के साथ रहती है. आश्रम में पुरुष सदस्य भी रहते हैं.आरोपी जीवन पटेल भी पहले इसी आश्रम में रहता था. चोरी के आरोप में दो साल जीवन को आश्रम से निकाल दिया गया था.साध्वी ने पुलिस को बताया है कि यूपी के रहने वाले दो लोग जीवन तथा कलमनाथ दो अन्य लोगों के साथ आश्रमआकर कहा कि गांव में मां के बीमार होने की सूचना दी. चारों ने साध्वी को अपने साथ घर चलने को कहा. मां के बीमार होने की सूचना पर साध्वी भावुक हो गयी.. वह जीवन तथा एक अन्य व्यक्ति को पहले से जानते होने के कारण वह उनके साथ कार से घर यूपी जाने को तैयार हो गई.बदमाशों ने ककोलत और शेखपुरा के बीच फूलचोढ़ गांव के पास गैंग रेप किया. साध्वी को वहीं छोडकर भाग गये. पीडि़त साध्वी स्थानीय लोगों की मदद से अपने आश्रम ककोलत वापस लौटी. वहां से अपने सहयोगियों के साथ शेखपुरा आकर उसने महिला पुलिस स्टेशन में कंपलेन की. उल्लेखनीय है कि दो साल पूर्व भी इसी आश्रम की तीन साध्वियों के साथ गैंगरेप की घटना हुई थी. नवादा जिले के लोकल पुलिस स्टेशन में एफआइआर दर्ज करायी गयी थी.