धनबाद: निरसा Axis Bank में दिनदहाड़े 20 लाख की डकैती

धनबाद:आर्म्स व बम से  लैश क्रिमिनलों ने कोयला राजधानी धनबाद में Axis Bank की निरसा ब्रांच में में मंगलवार को दिनदहाड़े एक बजे 20 लाख रुपये लूट लिये. आधा दर्जन डकैत जीटी रोड स्थित बैंक में धावा बोलकर 20 लाख रुपये लेकर भाग निकले. बैंक अफसर व कर्मचारियों के अनुसार एक क्रिमिनल हेलमेट पहने हुए था और एक मुंह पर मास्क लगाये हुए थे. शेष चार क्रिमिनलों का चेहरा पूरी तरह दिख रहा था.

मौके पर जुटी भीड़ व पुलिस.

छह क्रिमिनल कसट्मर बनकर बैंक में इंट्री ली. अंदर घुसते ही क्रिमिनलों ने पिस्टल व बम लहराते हुए बैंक स्टाफ को कब्जे में ले लिया. बैंक में मौजूद कस्टमरों को कब्जे में लेकर चुप रहने की हिदायत दी गयी. सभी का मोबाइल अपने कब्जे में ले लिया. क्रिमिनलों ने बैंक कैशियर को कब्जे में लेकर लगभग 20 लाख रुपये बैग में भर लिए.बैंक के गेट पर दो बम रखकर बैंक का सटर गिरा दिया. आराम से सभी क्रिमिनल 20 लाख कैश लेकर भाग निकले.  

मौके से बरामद बम.


बैंक डकैत किस ओर भागे यह किसी ने नहीं देखा. बैंक का शटर यानी दरवाजा बंद रहने के कारण क्रिमिनलों के भागने की दिशआ पता नहीं चला. क्रिमिनलों ने भागने के बाद  निरसा पुलिस को मोबाइल से फोन कर सूचनी दी गई. रूरल एसपी अमन कुमार, एसडीपीओ विजय कुशवाहा, निरसा पुलिस स्टेशन इंचार्ज उमेश प्रसाद सिंह समेत आसपास के पुलिस स्टेशन की पुलिस मौके परक पहुंच छानबीन की. पुलिस चेकिंग चला रही है. पुलिस मौके से दो जिंदा बम बरामद की है. पुलिस बैंक की सीसीटीव फुटेज खंगाल रही है.