Dhanbad : निरसा में लॉटरी के कारोबारी के घर पुलिस की रेड,संचालक गिरफ्तार, टिकट व कार जप्त
कोयला राजधानी धनबाद के निरसा पुलिस स्टेशन एरिया अंतगर्त एमपीएल ओपी के मदनपुर गांव के नीचे टोला में पुलिस टीम ने रेड की है। पुलिस ने शेख मशीरुल पिता शेख नौशाद के घर मे चल रहे अबैध लॉटरी के कारोबार का खुलासा कर संचालक मशीरुल को अरेस्ट किया है। पुलिस ने घर से लॉटरी छपाई के समान सहित एक कार को जप्त किया है। संचालक को जेल भेज दिया गया है।

धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद के निरसा पुलिस स्टेशन एरिया अंतगर्त एमपीएल ओपी के मदनपुर गांव के नीचे टोला में पुलिस टीम ने रेड की है। पुलिस ने शेख मशीरुल पिता शेख नौशाद के घर मे चल रहे अबैध लॉटरी के कारोबार का खुलासा कर संचालक मशीरुल को अरेस्ट किया है। पुलिस ने घर से लॉटरी छपाई के समान सहित एक कार को जप्त किया है। संचालक को जेल भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें:Dhanbad: नरिसा लॉटरी के कारोबार पर की छापेमारी,संचालक गिरफ्तार,उपयोग में आने वाले समान के साथ ब्रेज़ा गाड़ी जप्त
निरसा एसडीपीओ एसडीपीओ रजतमनी बाखला ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेस में उक्त जानकारी दी। एसडीपीओ ने कहा कि शुक्रवार को एमपीएल ओपी के एसआइ अवध किशोर पांडेय आर्म्स गाार्ड के साथ पेट्रोलिंग में थे। मदनपुर में इलिगल लॉटरी टिकट की छपाई व वितरण की गोपनीय जानकारी मिली। मामले की सूचना सीनीयर पुलिस अफसरों को दी। पुलिस ककी एक टीम गठित कर रेड की गयी। रेड के दौरान पुलिस ने संचालक शेख मशीरुल गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस टीम ने घर की तलाशी में अवैध लॉटरी छपाई मशीन,प्रिंटिंग मशीन,जेरोक्स मशीन, लैपटॉप के साथ अवैध लॉटरी सप्लाई के लिये रखे कार को भी जप्त कर लिया। एसडीपीओ ने बताया कि मामले में कांड संख्या 425/25 धारा 318(4),336(3),338(2),61(2),(ए) (बी), BNS तथा धारा 7/3 लॉटरी रेगुलेसन एक्ट 1998 के तहत एफआइआर दर्ज की गयी है।
छापामारी अभियान में एसडीपीओ रजतमनी बाखला,निरसा सर्किल इंस्पेक्टर रविकांत प्रसाद,निरसा थानां प्रभारी अनिल कुमार शर्मा,एमपीएल ओपी प्रभारी सुमन कुमारी, एसआई अवध किशोर पांडेय, बन्ने उरांव,एएसआई ,उमेश कुमार व पुलिस कांस्टेबल सागर बेदिया शामिल थे।