धनबाद: लव अफेयर में यौन शोषण कर शादी से इनकार, मारपीट से परेशान नाबालिग ने खाया जहर

पीएमसीएच में एडमिट लड़की, गांव से घर छोड़कर जाने की दी धमकी धनबाद: सरायढेला थाना क्षेत्र के सुगियाडीह की एक नाबालिग लड़की ने गुरुवार को जहर खाकर सुसाइट करने की कोशिश की. मुहल्ले वालों ने लड़की पीएमसीएच में एडमिट कराया है. मामला लव अफेयर्स से जुड़ा है. दलित नाबालिग लड़की के पिता गरीब हैं. उसकी मां की मौत हो चुकी है. नाबालिग अपने पिता के साथ रहती है. गांव के रामू महतो का बेटा योगेश्वर महतो (22) तीन-चार साल से 16 साल की नाबालिग को प्रेम जाल में फंसा कर शोषण कर रहा था. शादी करने का भरोसा दिया. लड़के के घरवालों की भी इसकी जानकारी थी. आरोप है कि लड़का की मां अपनी लड़की की शादी के बाद उससे अपने बेटे से शादी की बात कहती थी.अब दलित जाति से होने की बात कह शादी से योगेश्वर व उसके घर वाले इनकार कर रहे हैं. गांव में ही बुधवार को लड़की से मारपीट कर नशीला पदार्थ खिलाने की कोशिश की गयी. लड़की के मोबाइल में फोटो व वीडियो को डिलीट कर दिया गया. लड़की अपने पिता के साथ बुधवार की शाम सरायढेला थाना पहुंच मामले की शिकायत की. शिकायत पर पुलिस ने योगेश्वर की तलाश की. लेकिन सुगियाडीह स्थित उसे घर में ताला बंद था. नाबालिग का आरोप है कि योगेश्वर ने उसे नशा खिला कर उसका अश्लील वीडियो बनाया और मोबाइल में डाल लोगों को दे दिया है. उसके मोबाइल में भी वीडियो डाला था. योगेश्वर ने चुप नहीं रहने पर गंदा वीडियो सबके मोबाइल में डाल देने की धमकी दी है.जब वह पुलिस में जाने की बात कही तो मारपीट कर मोबाइल से फोटो व वीडियो डिलीट कर दिया. लड़की ने थाना में अपने मोबाइल में एक वीडियो दिखाया जिसमें उससे मारपीट की जा रही थी.