धनबाद: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला, प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर हजारों लोग करेंगे एक साथ योग: डीसी

सुबह 6:00 बजे से होगा कार्यक्रम का शुभारंभ सामंजस्य एवं शांति के लिए योग अनिवार्य धनबाद: डीसी ए दोड्डे ने कहा है कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर21 मई शुक्रवार को जिला, प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर एक साथ हजारों लोग योग करेंगे. कार्यक्रम का शुभारंभ प्रात 6:00 बजे से किया जायेगी. समारोह के लिए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों एवं अंचल अधिकारियों को वृहद तैयारी करने का निर्देश दिया गया है. डीसी ने गुरुवार को समाहरणालय के सभागार में आयोजित प्रेस कांफ्रेस में मीडिया को यह जानकारी दी. डीसी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का मुख्य कार्यक्रम लोअर ग्राउंड, आईआईटी (आईएसएम) में किया जायेगा.कार्यक्रम में धनबाद एमपी, गिरिडीह एमपी, धनबाद, सिदरी, निसरा, बाघमारा व टुंडी एमएलए को आमंत्रित किया गया है. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पीएम रांची में उपस्थित रहेंगे. पीएम की उपस्थिति समस्त झारखंड के लिए गौरव का क्षण है. आईआईटी (आईएसएम) में लगभग 1500, प्रखंड स्तर पर 400 से 500 तथा पंचायतों में 100 से 150 लोग एक साथ योग करेंगे.आईआईटी (आईएसएम) में योग करने के लिए जनता को खुला आमंत्रण है. यहां प्रशिक्षित प्रशिक्षक द्वारा सभी को एक साथ योग कराया जायेगा. डीसी ने कहा कि सामंजस्य एवं शांति के लिए सभी को योग करना चाहिए. इससे तनाव दूर होता है तथा तन एवं मन स्वस्थ रहता है.पीसी में एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) राकेश कुमार दुबे, सिविल सर्जन डॉ प्रदीप बास्की, डीपीआरओ ईषा खंडेलवाल उपस्थित थे.