झारखंड: महाराष्ट्र पुलिस का भीमा कोरेगांव हिंसा मामले में रांची में फादर स्टेन के घर रेड, कई संदिग्ध दस्तावेज जब्त

रांची: महाराष्ट्र पुलिस ने बहुचर्चित भीमा कोरेगांव हिंसा मामले बुधावर को रांची टाउन के बगईचा टोली में रहने वाले सामाजिक कार्यकर्ता फादर स्टेन स्वामी के घर रेड की. मामले में स्टेन स्वामी महाराष्ट्र पुलिस के रडार पर हैं. पुलिस की टीम ने रेड के दौरान स्टेन स्वामी के फेसबुक व मेल को ब्लॉक कर दिया है. पुलिस एक सूटकेस व एक बैग भी जब्त की है. महाराष्ट्र पुलिस के साथ झारखंड एटीएस व नमकुम पुलिस स्टेशन की पुलिस रेड में शामिल थी. महाराष्ट्र पुलिस के एसीपी शिवाजी पवार के लीडरशीप में आठ मेंबर की टीम मंगलवार को ही रांची पहुंच गयी थी. रांची पुलिस के साथ रेड की प्लानिंग की गयी. पुलिस बुधवार को लगभग चार घंटे के फादर स्टेन के घर सर्च ऑपरेशन व पूछताछ की. पुलिस ने स्टेन स्वामी के आवास से कई कागजात और उनके कंप्यूटर का हार्ड डिस्क जब्त किया है. पुलिस टीम जब्त सामान को एक सूटकेस व एक हैंड बैग में लेकर चली गयी है. महाराष्ट्र पुलिस ने कुछ महीने पहले भी इस मामले में फादर स्टेन के आवास पर रेड कर पूछताछ की थी. पुलिस कई दस्तावेज जब्त कर ले गयी थी. झारखंड जनाधिकार महासभा ने फादर स्टेन स्वामी के घर छापेमारी की निंदा करते हुए कहा है कि मानवाधिकार कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी गलत है. महासभा ने कहा है कि फादर स्टेन स्वामी काफी बुजुर्ग हैं तथा झारखंड में कई दशकों से आदिवासी व अन्य वंचित समूहों के लिए सालों से कार्य कर रहे हैं. फादर वन अधिकार अधिनियम, पेसा के समर्थक हैं जिनपर ऐसी कार्रवाई निंदनीय है.