Dhanbad News: ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट के घर चोरी, राजा तालाब का निरीक्षण, पाइप लाइन का उदघाटन,"रन फॉर यूनिटी" सी विजील एप का प्रशिक्षण

ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट के आवास में खिड़की तोड़ चोरी, पुलिस जांच में जुटी धनबाद: फस्ट क्लास ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट स्वाति विजय उपाध्याय के बेकारबांध स्थित गर्वमंट क्वार्टर में चोरी गयी है. मजिस्ट्रेट धनबाद से बाहर हैं. चोरों ने क्वार्टर के पीछे की खिड़की को तोड़ अंदर प्रवेश कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. घर में रखे कीमती सामनों की चोरी हुई है. मजिस्ट्रेट के क्वार्टर में ताला लगा हुआ है. चोरों का दल खिड़की तोड़कर से घर में प्रवेश करने के बाद चोरों ने दो अलमारी को तोड़ डाला है. चोरों ने दोनों अलमीरा में रखे सामानों को निकाल लिया है. मजिस्ट्रेट लौटने के बाद ही चोरी गयी संपत्ति मूल्य का पता चल सकेगा.ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट के स्टॉफ ने बुधवार को धनबाद पुलिस स्टेशन में चोरी की सूचना दी है. सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आयी और जांच में जुट गयी है. धनबाद टाउन के बीच गर्वमेंट आवास में चोरी से पुलिस सक्रियता की पोल खुल गयी है. झरिया में अब पानी की प्रोबलम नहीं रहेगी: रागिनी सिंह झरिया: झरिया एमएलए संजीव सिंह की वाइफ व बीजेपी लीडर रागिनी सिंह ने बुधवार को झरिया विधानसभा में बस्ताकोला लाहबेड़ा मांझी बस्ती, बनियाहीर सात नंबर, डुमरियाटांड़, फतेहपुर में पाइप लाइन का उदघाटन किया. पाइप लाइन की प्राक्कलित राशि लगभग 50 लाख रुपये है. रागिनी सिंह इन जगहों पर महिलाओं से मिल कर वहां की समस्याओं से अवगत हुई. रागिनी ने कहा कि अभी जिन गांवों में पेयजल की समस्याएं अधिक है, उन गांवों व बस्तियों में पेयजल की व्यवस्था की गयी है. यह प्रयास लगातार जारी रहेगा. एमएलए फंड से पाइप लाइन का काम किया गया है. उद्घाटन के मौके पर रागिनी के साथ अनिल शर्मा, राजा सिंह रंजीत राम, पप्पू तुरी, पंकज सिंह, अरिंदम बनर्जी, शैलेश सिंह, राज माली, झुलन सिंह, स्वरूप भट्टाचार्य, बाबू जैना, अनिल नोनिया, रिंकू शर्मा, रंजीत रवानी, चंदू रविदास, बजरंगी साहू, विशू महतो, उर्मिला देवी, गीता देवी, बबीता देवी, मनोरमा देवी, शैलेंद्र सिंह सुरेंद्र पासवान, जीतू साव, राजाराम नोनिया, मनोज गोप, रघु कुमार आदि थे.मौके पर अनिल शर्मा, राजा सिंह रंजीत राम, पप्पू तुरी, पंकज सिंह, अरिंदम बनर्जी, शैलेश सिंह, राज माली, झूलन सिंह समेत अन्य उपस्थित थे. मेयर व रागिनी ने छठ पूजा को लेकर राजा तालाब का निरीक्षण किया धनबाद: मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल व एमएलए संजीव सिंह की वाइफ रागिनी सिंह ने बुधवार को राजा तालाब का निरीक्षण किया. मेयर व रागिनी ने छठ को लेकर राजा तालाब में हो रहे साफ-सफाई की पूरी जानकारी ली. मेयर ने कहा कि छठ के दौरान किसी भी छठ व्रती को असुविधा नहीं होगी. अगर किसी तालाब की सफाई नहीं हो रही है, तो खुद वहां जाकर सफाई करवायेंगे. जहां कर्मचारियों की कमी है, वहां कर्मचारियों की संख्या बढ़ा दी जायेगी. झरिया के आधा दर्जन से अधिक तालाबों का शीघ्र ही सौंदर्यीकरण किया जायेगा. रागिनी ने झरिया के कई तालाब व अन्य कई समस्याओं के बारे में मेयर को रूबरू करायी. मौके पर स्वरूप भट्टाचार्य, बाबू जैना, छोटू सिंह, रिंकू शर्मा, रंजीत रवानी, भोला सिंह, पप्पू शर्मा, इश्तियाक खान, बप्पी बाउरी समेत अन्य उपस्थित थे. लौह पुरुष की जयंती पर "रन फॉर यूनिटी" का किया जायेगा आयोजन डीसी ने दिया व्यापक तैयारी करने का निर्देश धनबाद: लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर 31 अक्टूबर को जिला स्तरीय कार्यक्रम के तहत "रन फॉर यूनिटी" का आयोजन किया जायेगा. इस संबंध में डीसी अमित कुमार की अध्यक्षता में आज समाहरणालय के सभागार में बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में डीसी ने कहा कि लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को "राष्ट्रीय एकता दिवस" के रूप में मनाया जाता है. लौह पुरुष को श्रद्धांजलि देने के लिए जिला प्रशासन द्वारा "रन फॉर यूनिटी" का आयोजन किया जायेगा. रणधीर वर्मा चौक पर लोह पुरुष की तस्वीर पर माल्यार्पण किया जायेगा व पुष्पांजलि अर्पित की जायेगी.लोगों को "राष्ट्रीय एकता दिवस" की शपथ दिलाई जायेगी. इसके बाद "रन फॉर यूनिटी" को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जायेगा.प्रातः 8:00 बजे रणधीर वर्मा चौक से "रन फॉर यूनिटी" का शुभारंभ किया जायेगा.रणधीर वर्मा चौक से डीआरएम चौक, पूजा टॉकीज, सिटी सेंटर होते हुए "रन फॉर यूनिटी" का पुनः रणधीर वर्मा चौक पर समापन होगा.रन फॉर यूनिटी में कक्षा 8 से ऊपर के विद्यार्थी, कॉलेज के छात्र-छात्राएं, आम नागरिक, सिविल सोसाइटी, रेड क्रॉस, एनएसएस, सीआईएसएफ के जवान, पुलिसकर्मी, रेलवे के अधिकारी एवं कर्मचारी सहित हजारों की संख्या में लोग हिस्सा लेंगे. डीसी ने एसडीएम के नेतृत्व में नगर निगम, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, जिला जनसंपर्क विभाग, विद्युत एवं नजारत विभाग की एक समिति बनाने का भी निर्देश दिया. साथ ही दौड़ के मार्ग पर विभिन्न स्थानों पर पेयजल की सुविधा, मेडिकल कैंप, पार्किंग की व्यवस्था तथा साफ सफाई कराने का निर्देश दिया. बैठक डीसी अमित कुमार, डीडीसी बाल किशुन मुंडा, एसी श्याम नारायण राम, एसी (सप्लाई) संदीप कुमार दोराईबुरू, डीएसपी मुकेश कुमार, डायरेक्टर एनईपी इंदु रानी, डायरेकटर डीआरडीए संजय भगत, एसडीएम राज महेश्वरम, जिला योजना पदाधिकारी चंद्रभूषण तिवारी, डीपीआरओ व डीटीओ समेत अन्य उपस्थित थे. विधानसभा चुनाव 2019:विलेज लेवल ईन्यूमरेटर को दिया गया सी विजील एप का प्रशिक्षण चुनाव में आम नागरिक भी बन सकता है सजग प्रहरी धनबाद: आसन्न विधानसभा चुनाव 2019 में हर मतदाता को जागरूक नागरिक बनाने, आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन की शिकायत सीधे चुनाव आयोग तक पहुंचाने तथा उसे सजग प्रहरी बनाने के लिए सी विजील एप (विजिलेंट सिटीजन) जारी किया गया है. चुनावों में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करना अब आसान नहीं होगा. एप से त्वरित शिकायत स्वीकृति कर उनका निवारण किया जा सकेगा. कोई भी व्यक्ति इस एप का उपयोग कर मिनटों में आचार संहिता के उल्लंघन की सजीव रिपोर्ट अपने मोबाइल फोन से भेज सकेगा. इस संबंध में सी विजील एप के नोडल पदाधिकारी सह भूमि सुधार उप समाहर्ता सतीश चन्द्र की अध्यक्षता में लगभग 100 से अधिक विलेज लेवल ईन्यूमरेटरों को एप से संबंधीत प्रशिक्षण समाहरणालय के सभागार में दिया गया.इस अवसर पर नोडल पदाधिकारी सतीश चन्द्र ने कहा कि विधानसभा चुनाव 2019 की घोषणा होने के पश्चात यह एप कार्यरत हो जायेगा.एप के माध्यम मिलने वाली शिकायतों पर 30 मिनट में कार्रवाई प्रारंभ कर दिया जायेगा. उन्होंने सभी विलेज लेवल ईन्यूमरेटरों से कहा कि वे अपने अपने मोबाइल में इस एप को डाउनलोड कर लें एवं इसके इस्तेमाल की पूरी प्रक्रिया को समझ ले. प्रशिक्षण के दौरान डीपीओ (यूआईडी) अमित कुमार ने एप के तकनीकी पहलुओं पर प्रकाश डाला. उन्होंने बताया कि सभी विलेज लेवल ईन्यूमरेटर तत्काल इस ऐप को डाउनलोड करें। चुनाव की घोषणा होते ही यह ऐप कार्यरत हो जायेगा. अपने क्षेत्र में अधिक से अधिक आम जनता एवं स्टेकहोल्डर्स से एप को उनके मोबाइल फोन पर डाउनलोड करायें.उन्होंने कहा कि एप को सर्वाधिक डाउनलोड कराने वाले तीन विलेज लेवल ईन्यूमरेटर को सम्मानित किया जायेगा.आम नागरिक एप के माध्यम से 5 मिनट में रियल टाइम फोटो एवं वीडियो को अपने मोबाइल से अपलोड कर सकता है. इसकी सूचना चुनाव आयोग एवं चुनाव पर्यवेक्षक तक पहुंचती है. शिकायत मिलने पर 5 मिनट में इसकी सूचना स्टेटिक सर्विलांस टीम एवं फ्लाइंग स्क्वाड टीम को लोकेशन सहित पहुंच जाती है और त्वरित कार्रवाई की जाती है. प्रशिक्षण में उप समाहर्ता भूमि सुधार सह सी विजिल के नोडल पदाधिकारी सतीश चंद्र, डीपीओ (यूआईडी) अमित कुमार, आईटी मैनेजर रुपेश कुमार मिश्रा, सीएससी मैनेजर सुनील कुमार, बिजनेस एनालिस्ट आनंद पटेल सहित प्रशिक्षण लेने वाले विलेज लेवल ईन्यूमरेटर उपस्थित थे.