धनबाद: वकीलों ने चौथे दिन भी किया न्यायिक कार्यों का बहिष्कार, कई जिलों में फैला आंदोलन

कमिशनर व डीआइजी से वार्ता के लिए नहीं गये एडवोकेट, बार एसोसिएशन ऑफिस में ही वार्ता की रखी शर्त धनबााद: बैंक मोड़ थाना की पुलिस द्वारा एडवोकेट श्विनी कुमार की पॉक्सो एक्ट में अरेस्ट कर जेल भेजे जाने के खिलाफ धनबाद में वकीलों ने शनिवार को चौथे दिन भी न्यायिक कार्यों का बहिष्कार किया. विभिन्न जिलों में अधिवक्ताओं के साथ घटी घटनाओं को लेकर धनबाद से शुरू आंदोलन बोकारो, गिरिडीह समेत राज्य कई जिलों तक पहुंच गया है. बोकारो, गिरिडीह और जमशेदपुर में भी आज वकीलों ने भी शनिवार को न्यायिक कार्य से खुद को अलग रखा. रांची सिविल कोर्ट के अधिवक्ता भी कलमबंद हड़ताल पर रहे. धनबाद में बड़ी संख्या में वकील बार एसोसिएशन पहुंच कर शनिवार को भी जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. वकीलों की हड़ताल के कारण धनबाद में डेली सैकड़ों मामलों की सुनवाई नही हो पा रही है. धनबाद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राधेश्याम गोस्वामी ने कहा कि 12 घंटे से अधिक बीत गये. परंतु अभी तक पुलिस अधिवक्ता अश्विनी की पत्नी की शिकायत पर एफआइआर दर्ज नहीं की है. आरोपियों को अरेस्ट नहीं किया गया है. अधिवक्ता के घर में घुस कर उनकी बूढ़ी मां, पत्नी, उनकी नाबालिग पुत्री और पुत्र के साथ मारपीट व अभद्र व्यवहार किया. यदि जिला प्रशासन अगले 24 घंटे के अंदर एफआइआर दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी नहीं करता है तो अधिवक्ता उग्र आंदोलन करेंगे. बार एसोसिएशन के महासचिव विदेश दां ने कहा की बार एसोसिएशन किसी प्रशासनिक अधिकारी से बंद कमरे में बात नहीं करेगा. जिन्हें बात करना है वह इस खुले मंच पर आकर बात करें. उन्होंने कहा कि जब भूली थाना प्रभारी अरविंद सिंह पर रेप का आरोप लगा तो कहां थे जिला प्रशासन के लोग? क्यों नहीं उन्हें गिरफ्तार किया था. आज यहां के अधिवक्ताओं के समर्थन में चाईबासा, सरायकेला, घाटशिला, रामगढ़, बोकारो, गिरिडीह, देवघर के वकील हड़ताल पर हैं. धनबाद एमएलए के खिलाफ नारेबाजी धनबाद एमएलए राज सिन्हा के प्रति वकीलों में काफी आक्रोश है. वकीलों ने . सभा के दौरान एमएलए के खिलाफ नारेबाजी करते रहे. वरीय सीनीयर एडवोकेट एसएन मुखर्जी ने कहा कि एमएलए आज हमें राजनीति नहीं करने का पाठ पढ़ा रहे हैं. जब उन्हें वोट लेना होता है तो वकीलों के पास आते हैं. यदि वह बार में आये तो उन्हें जूतों की माला पहनायेंगे. वकीलों ने बार एसोसिएशन परिसर से रणधीर वर्मा चौक तक जुलूस निकालते हुए एमएलए और जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. सभा को झारखंड स्टेट बार काउंसिल के मेंबर प्रयाग महतो, कंसारी मंडल, अजय त्रिवेदी, भरत सिंह, सुबोध कुमार, अरुण सिंह, धनेश्वर महतो, ब्रज किशोर, जया कुमार, उदय भट्ट समेत कई अधिवक्ताओं ने संबोधित किया. वकीलों ने स्टेट के होम सेकरेटरी के ऑर्डर पर एडवोकेट की अरेस्टिंग की जांच करने शनिवार को धनबाद पहुंची कमिशनर बंदना डाडेल व डीआइजी साकेत कुमार सिंह से भी वार्ता करने से इनकार कर दिया. वकीलों कहा कि सरकार के जिस प्रतिनिधि को बात करनी है वे धनबाद बार एसोसिएशन के कैंपस में सात मई को वार्ता के लिए आयें. पीड़िता के पिता-भाई व मारवाड़ी यूथ बिग्रेड व चैंबर के पदाधिकारियों पर एफआइआर अधिवक्ता की पत्नी शिकायत पर बैंक मोड़ थाना में दर्ज हुई प्राथमिकी धनबाद: नाबालिग से छेड़खानी के आरोप में जेल में बंद एडवोकेट की वाइफ नम्रता की शिकायत पर बैंक मोड़ थाना में पीड़िता के पिता व भाई के अलावा कृष्णा अग्रवाल, भीखूराम अग्रवाल, संजय गोयल, संजीव अग्रवाल, राजेश गुप्ता, टिल्लू अग्रवाल समेत अन्य अज्ञात के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गयी है. एडवोकेट की वाइफ ने एसएसपी को आवेदन देकर इन लोगों के खिलाफ घर में घुसकर तोड़फोड़, मारपीट व सामानों की क्षति पहुंचाने का आरोप लगायी थी. कमिशनर व डीआइजी जेल में बंद एडवोकेट, घर की सदस्यों, पीड़ित पक्ष का दर्ज किया बयान एडवोकेट अश्विनी कुमार की अरेस्टिंग में पुलिस पर लगे ज्यादती के आरोपों की हाइ लेवल इनक्वायरी शनिवार से शुरू हुई.कमिशनर वंदना दादेल तथा डीआइजी साकेत कुमार सिंह ने शनिवार को स्पॉट पर जा कर पीड़िता के अलावा आरोपित अधिवक्ता के परिजनों तथा पड़ोसियों का बयान दर्ज किया. दोनों अफसरों ने धनबाद जेल में जाकर वकील अश्विनी का भी बयान लिया. होम सेकरेटरी के ऑर्डर पर धनबाद आये कमिशनर व डीआइजी ने सर्किट हाउस में अफसरों के साथ बैठक कर पूरे मामले की जानकारी ली.