धनबाद: पार्क क्लिनिक में इलाज के दौरान महिला पेसेंट की मौत, सड़क जाम, हंगामा, तोड़फोड़, डॉक्टर के साथ मारपीट, पुलिस लाठी चार्ज

धनबाद: महिला पेसेंट संगीता देवी की मौत से गुस्साये परिजनों ने बुधवार की शाम टाउन के हीरापुर पार्क मार्केट की पार्क क्लिनिक में जमकर हंगामा किया. हॉस्पीटल में तोड़फोड़ करते हुए डॉक्टरों के साथ मारपीट की. परिजनों ने आरोप लगाया कि गलत इलाज व डॉक्टर की लापरवाही से संगीता की मौत हुई है. मामले में दोषी डॉक्टर समेत अन्य स्टाफ की तत्काल अरेस्टिंग की मांग कर रहे थे. बड़ी संख्या में लोग क्लिनिक में धावा बोल दिया. घटना की सूचना पाकर डीएसपी मुकेश कुमार, धनबाद थानेदार नवीन कुमार राय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे व आक्रोशित लोगों से कानून हाथ में न लेने की अपील की. पुलिस ने मामले में कानूनी कार्रवाई की बात कही. आक्रोशित लोग हॉस्पीटल के अंदर तोड़फोड़ व हंगामा करते हुए रोड जाम कर दिया. पुलिस को अंतत: स्थिति कंट्रोल करने के लिए लाठी चार्ज करनी पड़ी. पुलिस लाठी चार्ज के बाद भगदड़ मच गयी और लोग नरम पड़ गये. सरायढेला की संगीता कुमारी की दो साल पहले भूली बस्ती निवासी आर्मी मैन से शादी हुई थी. संगीता को अभी तक कोई संतान नहीं था. पार्क क्लिनिक में संगीता का लगातार इलाज चल रहा था. संगीता को आज भी इलाज के लिए क्लिनिक में लाया गया था. संगीता को ओटी रूम में ले जाया गया. उसे दवा दी गयी. अचानक वह बेहोश हो गयी. पार्क क्लिनिक के डॉक्टर संगीता की गंभीर हालत को देखते हुए जालान हॉस्पीटल रेफर कर दिया. परिजन संगीता को इलाज के लिए जालान ले गये तो वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. परिजन संगीता की बॉडी लेकर पार्क क्लिनिक पहुंचे व हंगामा करने लगे. एंबुलेंस से बॉडी निकालकर सड़क पर रखर जाम कर दिया. परजिनों का कहना था कि गल इलाज के कारण संगीता की मौत पार्क क्लिनिक में हो गयी थी. डॉक्टरों ने झंसा देकर कागजात पर साइन करा रेफर कर दिया. दूसरे हॉस्पीटल में संगीता को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. परिजनों का कहना है कि संगीता पिछले दे दिनों से पार्क क्लिनिक इलाज कराने आ रही थी. हलांकि पहले से ही उसका यहां इलाज चल रहा था. संगीता को आज एक टेस्ट कराने के लिए पार्क क्लीनिक में एडमिट कर एक इंजेक्शन दी गयी. इंजेक्शन देने के बाद संगीता की मौत हो गई.डाॉक्टर अपनी गलती छुपाने के लिए जालान में रेफर कर दिया. जलान में डॉक्टरों ने पुष्टि कर दी की पेसेंट की मौत पहले ही हो चुकी है. परिजनों का का कहना है कि जब वे लोग पार्क क्लिनिक पहुंच शिकायत किया तो डॉक्टरों द्वारा मृत पेसेंट की मां व मौसी के साथ में हाथापाई की गयी. संगीता की मौत के लिए डॉक्टर को लापरवहा बताते हुए परिजनों ने धनबाद थाना में लिखित कंपलेन की है.