नई दिल्ली: काउटिंग के दौरान हिंसा की आशंका, होम मिनिस्टरी ने राज्यों को अलर्ट किया

नई दिल्‍ली: सेंट्रल होम मिनिस्टरी लोकसभा इलेक्शन की काउटिंग के दौरान 23 मई गुरुवार हिंसा की संभावना को देखते हुए अलर्ट हो गया है. होम मिनिस्टरी ने इसी के मद्देनजर सभी राज्‍यों के चीफ सेकरेटरीऔर डीजीपी को अलर्ट रहने के लिए कहा है. राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में कानून और शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है. होम मिनिस्टरी को ऐसा अंदेशा है कि काउटिंग के दौरान हिंसा भड़क सकती है. लोकसभा चुनाव में इस बार इवीएम पर विपक्ष व सत्ता पक्ष में विवाद मचा हुआ है. विपक्षी दल ईवीएम पर कई बार चुनाव आयोग से लेकर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटा चुके हैं. कई पार्टियों ने काउटिंग से पहले इवीएम और वीवीपैट में गड़बड़ी की आशंका व हर विधानसभा में कम से कम 50 फीसद से ज्‍यादा पर्चियों को मिलान करने की मांग की थी. सुप्रीम कोर्ट व चुनाव आयोग द्वारा विपक्षी की इस मांग को ठुकराए जाने के बाद से ही कई लीडर धमकी भरा बयान दे रहे हैं. ऐसे में होम मिनिस्टरी को स्‍ट्रॉग रूम की सुरक्षा और अन्‍य किसी प्रकार की हिंसा से निपटने के लिए सतर्कता अलर्ट जारी करना पड़ा है. मिनिस्टरी ने कहा है कि मतगणना वाले स्‍थल पर सुरक्षा को लेकर किसी प्रकार का समझौता नहीं करना पड़े.